ETV Bharat / city

सरकारी महकमों की लापरवाही के चलते हर रोज लगता है लंबा जाम - दिल्ली के आजादपुर में जाम की समस्या

राजधानी दिल्ली के आजादपुर इलाके में हर रोज लंबा जाम लगता है. इसकी वजह से आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं. सड़क निर्माण कार्य और नाले की सफाई की वजह से हर रोज लंबा जाम लगता है. शिकायतों के बाद भी सड़क के काम को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया जा रहा है.

delhi update news
दिल्ली में जाम की समस्या
author img

By

Published : May 31, 2022, 9:26 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में जाम लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन चुकी है. दिल्ली की कई जगहों पर लगने वाले जाम से लोगों का समय काफी बर्बाद होता है. इसी क्रम में दिल्ली के आजादपुर में भी इन दिनों लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है. आजादपुर सब्जी मंडी से लेकर आदर्श नगर रेड लाइट तक हर रोज जाम की समस्या बनी रहती है. खास तौर पर सुबह और शाम के वक्त लगने वाला जाम लोगों के लिए बड़ी मुसीबत का कारण बन गया है.

दरअसल, मुख्य रोड पर ही कई जगहों पर पीडब्ल्यूडी का निर्माण कार्य चल रहा है. साथ ही साथ कई जगह पर नालों की सफाई के लिए सड़क को भी ब्लॉक किया गया है. सीमेंट के बड़े-बड़े गेट लगाकर सड़क ब्लॉक किया गया है. जो इन दिनों जाम की मुख्य वजह बन चुका है. एशिया की सबसे बड़ी मंडी होने की वजह से आजादपुर इलाके में वाहनों की आवाजाही भी अन्य जगहों की तुलना में काफी ज्यादा रहती है. इसकी वजह से यहां रोड ब्लॉक होने के कारण कुछ ही मिनटों में लंबा जाम लग जाता है. इन सब समस्याओं के बावजूद भी संबंधित विभाग की तरफ से निर्माण कार्य को जल्द खत्म कराने की कोशिश नहीं की जा रही.

जाम की समस्या से लोग परेशान

ये भी पढ़ें : बुराड़ी मेन रोड का चौड़ीकरण, लोगों को जाम से मिली निजात

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बाबत कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई. लेकिन काम पूरा होने के बाद भी सीमेंटेड बैरीकेट को हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जाती, जिसकी वजह से यहां हर रोज लंबा जाम लग जाता है. क्योंकि आजादपुर मंडी होने की वजह से यहां भारी वाहनों का आना-जाना होता है. इसलिए कुछ ही मिनटों में कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग जाता है. लोगों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में जाम लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन चुकी है. दिल्ली की कई जगहों पर लगने वाले जाम से लोगों का समय काफी बर्बाद होता है. इसी क्रम में दिल्ली के आजादपुर में भी इन दिनों लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है. आजादपुर सब्जी मंडी से लेकर आदर्श नगर रेड लाइट तक हर रोज जाम की समस्या बनी रहती है. खास तौर पर सुबह और शाम के वक्त लगने वाला जाम लोगों के लिए बड़ी मुसीबत का कारण बन गया है.

दरअसल, मुख्य रोड पर ही कई जगहों पर पीडब्ल्यूडी का निर्माण कार्य चल रहा है. साथ ही साथ कई जगह पर नालों की सफाई के लिए सड़क को भी ब्लॉक किया गया है. सीमेंट के बड़े-बड़े गेट लगाकर सड़क ब्लॉक किया गया है. जो इन दिनों जाम की मुख्य वजह बन चुका है. एशिया की सबसे बड़ी मंडी होने की वजह से आजादपुर इलाके में वाहनों की आवाजाही भी अन्य जगहों की तुलना में काफी ज्यादा रहती है. इसकी वजह से यहां रोड ब्लॉक होने के कारण कुछ ही मिनटों में लंबा जाम लग जाता है. इन सब समस्याओं के बावजूद भी संबंधित विभाग की तरफ से निर्माण कार्य को जल्द खत्म कराने की कोशिश नहीं की जा रही.

जाम की समस्या से लोग परेशान

ये भी पढ़ें : बुराड़ी मेन रोड का चौड़ीकरण, लोगों को जाम से मिली निजात

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बाबत कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई. लेकिन काम पूरा होने के बाद भी सीमेंटेड बैरीकेट को हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जाती, जिसकी वजह से यहां हर रोज लंबा जाम लग जाता है. क्योंकि आजादपुर मंडी होने की वजह से यहां भारी वाहनों का आना-जाना होता है. इसलिए कुछ ही मिनटों में कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग जाता है. लोगों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.