ETV Bharat / city

अवैध कॉलोनी: बख्तावरपुर वार्ड में BJP चला रही है हस्ताक्षर अभियान

बख्तावरपुर वार्ड की सभी कालोनियों को नियमित किए जाने का मसौदा मंत्रिमंडल ने पास कर दिया है. जिसके बाद से कालोनीवासियों में खुशी का माहौल है. वहीं, अब इसे संसद में पेश किया जाना बाकी है.

Bakhtawarpur ward news
बख्तावरपुर वार्ड खबर, Bakhtawarpur ward news
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 8:40 PM IST

नई दिल्ली: नरेला विधानसभा के बख्तावरपुर वार्ड की सभी कॉलोनियों को नियमित किए जाने पर बुधवार को वार्ड के निगम पार्षद और बीजेपी नेता सुनीत चौहान ने कॉलोनी का दौरा किया. इस दौरान घर-घर जाकर लोगों से मिले. और लोगों से कॉलोनी नियमित करने की बात को साझा किया. वहीं, कालोनी में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया.

बख्तावरपुर वार्ड

बता दें कि कॉलोनी को नियमित करने का मसौदा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पास कर दिया है. इस सत्र में संसद की ओर से इसे पास करके कॉलोनियों को नियमित कर दिया जाएगा. जिसके बाद कॉलोनियों की पक्की रजिस्ट्री हो सकेगी और लोगों को मालिकाना हक मिलेगा.

नई दिल्ली: नरेला विधानसभा के बख्तावरपुर वार्ड की सभी कॉलोनियों को नियमित किए जाने पर बुधवार को वार्ड के निगम पार्षद और बीजेपी नेता सुनीत चौहान ने कॉलोनी का दौरा किया. इस दौरान घर-घर जाकर लोगों से मिले. और लोगों से कॉलोनी नियमित करने की बात को साझा किया. वहीं, कालोनी में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया.

बख्तावरपुर वार्ड

बता दें कि कॉलोनी को नियमित करने का मसौदा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पास कर दिया है. इस सत्र में संसद की ओर से इसे पास करके कॉलोनियों को नियमित कर दिया जाएगा. जिसके बाद कॉलोनियों की पक्की रजिस्ट्री हो सकेगी और लोगों को मालिकाना हक मिलेगा.

Intro:Northwest delhi,

Location - bakhtawar pur delhi,

बाईट -- बख्तावर पुर निगम पार्षद व भाजपा पदाधिकारी ।
स्टोरी -- नरेला विधानसभा के बख्तावरपुर वार्ड की सभी कालोनियों में केंद्र सरकार का शुक्रिया करने के लिए हस्ताक्षर अभियान जारी है। बख्तावरपुर वार्ड के निगम पार्षद व नरेला नगर निगम जोन के चेयरमैन सुनीत चौहान अपने साथियों के साथ खुद हर कॉलोनी में जा रहे हैं और कालोनियों के लोगों को समझा रहे हैं कि अब इन कालोनियों को नियमित किया जा रहा है।
Body:
इन कालोनियों की पक्की रजिस्ट्री होगी व मालिकाना हक मिलेगा। कालोनियों को नियमित करने का मसौदा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पास कर दिया है और इस सत्र में संसद पास करके कालोनियों को नियमित कर दिया जाएगा। कालोनियों के लोग इन कालोनियों के नियमित करने की मांग वर्षों से कर रहे थे । आज तक इन कॉलोनियों को नियमित नहीं किया गया था। इस बार आश जगी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मसौदे को अपने मंत्रिमंडल से पास करवा लिया है। इसके लिए सुनीत चौहान हर कॉलोनी में जाकर लोगों को ये बता रहे हैं। सुनीत चौहान ने बताया कि उसके वार्ड की हर कॉलोनी में लोगों के अंदर खूब उत्साह है और सभी लोग प्रधानमंत्री का इसके लिए दिल से शुक्रिया कर रहे हैं।Conclusion:कालोनियों के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी संसद के बिलों के मसौदे में कालोनियों का मसौदा नहीं होने का आरोप लगा रही है और केंद्र सरकार से मांग कर रही है कि उसे इसी सत्र में शामिल किया जाए। बीजेपी का दावा है कि इस बिल को भी इसी सत्र में पास किया जायेगा। अब देखने वाली बात होगी कि कालोनियों के लोगों को संसद के इसी सत्र में कोई खुशखबरी मिलती है या नहीं।
।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.