नई दिल्ली: मोहन को-ऑपरेटिव इंडस्ट्रियल एस्टेट में स्थित कंपनियों में काम कर रहे कर्मचारियों की दिक्कतें बारिश होने पर बढ़ सकती है. टूटी हुई सड़कें इंडस्ट्रलिस्टों की चिंता बढ़ा रही हैं. उनका कहना है कि इस रोड पर चलना मुश्किल हो रहा है. बारिश होने पर स्थिति और गंभीर हो सकती है. उन्हें काफ़ी दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है.
मोहन को-ऑपरेटिव इंडस्ट्रियल एस्टेट दिल्ली में बड़ा आद्योगिक क्षेत्र है. यहां देश-विदेश की अधिकांश इकाइयों की ऑफिस यूनिट्स है. फिर भी यहां की जर्जर सड़कों से लोग काफी परेशान हैं. मोहन को-ऑपरेटिव क्षेत्र में काम कर रहे राकेश, सत्यम, रोशन आदि ने बताया की यहां की सड़कों की समस्या काफी दिनों से बनी हुई है. ऐसे में बारिश के दिनों में परेशानी बढ़ जाती है.