नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में मंगलवार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput ) के जीवन पर कोई फिल्म (making film ) या डॉक्यूमेंट्री बनाने पर रोक लगाने की मांग पर दो जून को भी सुनवाई जारी (hearing continue) रहेगी. जस्टिस संजीव नरुला ने इस मामले में दोनों पक्षों की आंशिक दलीलें सुनीं.
सुशांत सिंह राजपूत के जीवन से फिल्म का कोई संबंध नहीं
सुनवाई के दौरान फिल्म शशांक (movie shashank) के निर्माता की ओर से वकील एपी सिंह ने कहा कि फिल्म का सुशांत सिंह राजपूत के जीवन से कोई संबंध नहीं है. बता दें कि पिछले 22 अप्रैल को शशांक के निर्माता ने कोर्ट में जवाब दाखिल किया था. शशांक फिल्म के निर्माता की ओर से कहा गया था कि ऐसी फिल्में बननी चाहिए और दिल्ली हाईकोर्ट को इस याचिका पर सुनवाई करने का क्षेत्राधिकार नहीं है.
ये भी पढ़ें-फेस मास्क के निर्माण और बिक्री को लेकर दिशा निर्देश जारी करने की मांग
दिल्ली हाईकोर्ट को सुनवाई का क्षेत्राधिकार नहीं है
एपी सिंह ने कहा था कि फिल्म के नाम और पात्रों के नाम सुशांत सिंह राजपूत और उनके परिवार के सदस्यों से मिलते-जुलते नहीं हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट को इस मामले में सुनवाई का क्षेत्राधिकार नहीं है, क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े सभी मामले मुंबई में चल रहे हैं.
परिवार की छवि को ध्यान में रखे बिना नाम कमाना चाहते हैं
बता दें कि पिछले 20 अप्रैल को हाईकोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह (Sushant Singh Rajput father KK Singh) की याचिका पर सुनवाई करते हुए फिल्म निर्माता सरला ए सरावगी को नोटिस जारी किया था. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से वकील विकास सिंह ने कहा था की सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर कुछ लोग फिल्म, बायोपिक या डॉक्यूमेंट्री बना रहे हैं. फिल्म बायोपिक या डॉक्यूमेंट्री बनाने वाले लोग सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की छवि को ध्यान में रखे बिना, अपना नाम कमाना चाहते हैं.
कई फिल्में और बायोपिक बनाई जा रही हैं
याचिका में कहा गया है कि एक बात का पता चला है कि "न्याय", "द जस्टिस", "सुसाइड या मर्डर- ए स्टार वाज लॉस्ट" और " शशांक" नाम की फिल्में बायोपिक और डॉक्यूमेंट्री बनाई जा रही हैं. याचिका में इस बात की आशंका जताई गई है कि सुशांत सिंह राजपूत की जीवनी से संबंधित कई कहीं और अनकही बातों के आधार पर कहानियां , वेब सीरीज और फिल्में बनाई जा सकती हैं. कुछ लोग सुशांत सिंह राजपूत के निजी जीवन पर आधारित फिल्में या वेब सीरीज बना सकते हैं. इससे उनके परिवार के निजता के अधिकार का हनन होगा.
मुआवजे की मांग
याचिका में कहा गया है कि किसी सेलिब्रिटी को भी निजी जीवन जीने का हक है. इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने कहा है कि उनके जीवन की सारी तस्वीरें और वाक्यों पर उनके परिवार का कॉपीराइट है. फिल्म या वेब सीरीज निर्माता इस कॉपीराइट का उल्लंघन करेंगे. याचिका में सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने फिल्म या डॉक्युमेंट्री बनाने वाले लोगों से दो करोड़ से ज्यादा की रकम का जुर्माना वसूल करने की मांग की है.