नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आर के पुरम सेक्टर 7 में पानी के इनलेट लाइन में फ्लो मीटर इंस्टॉलेशन के कारण आरके पुरम और आसपास के इलाकों में पानी की आपूर्ति मंगलवार को बाधित रहेगी.
इन इलाकों में होगी दिक्कत
दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरके पुरम सेक्टर 7 में स्थित दिल्ली जल बोर्ड के इनलेट लाइन में फ्लो मीटर को इंस्टॉल किया जाना है. लेकर मंगलवार को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक आरके पुरम, सत्यानिकेतन, मोती बाग, नानक पुरा और मोती विलेज में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. फ्लो मीटर के इंस्टॉल हो जाने के बाद दोबारा से पानी की आपूर्ति निर्बाध रूप से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें:-पार्षद और स्टैंडिंग कमेटी की चेयरपर्सन ने आरकेपुरम की झुग्गियों का जायजा लिया
मिलेगी टैंकर की सुविधा
दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि पानी की किल्लत होने पर लोगों के लिए टैंकर की व्यवस्था की गई है. लोग कंट्रोल रूम में फोन कर पानी के टैंकर को मंगा सकते हैं. साथ ही आम लोगों को यह सलाह दी जाती है कि वह अपने घरों में ही पर्याप्त मात्रा में पानी को स्टोर करके रखें.