नई दिल्ली: दिल्ली शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश में बदलाव हुआ है. सरकारी स्कूलों में अब 20 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन अवकाश की शुरुआत होगी और 9 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगी. पहले ग्रीष्मकालीन अवकाश से 11 मई से शुरू होनी थी. इसके अलावा शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि अब सभी ऑनलाइन और सेमी ऑनलाइन क्लास को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
सरकारी स्कूलों में 20 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन अवकाश
शिक्षा निदेशालय के द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश अब 20 अप्रैल से शुरू हो जाएगी और 9 जून तक रहेगी. सर्कुलर में कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से ग्रीष्मकालीन अवकाश की तारीख में परिवर्तन किया गया है. वहीं शिक्षा निदेशालय ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के संबंध में सभी प्रिंसिपल को निर्देश दिए हैं कि वह टीचिंग, नॉन टीचिंग, स्टॉफ और अभिभावकों को SMS या फोन के जरिए ग्रीष्मकालीन अवकाश में हुए परिवर्तन के बारे में सूचित करें.
एक दिन में बढ़े 2,000 हॉट स्पॉट्स, सबसे ज्यादा दक्षिणी दिल्ली में
स्कूल संबंधित कार्य के लिए शिक्षक को बुला सकेंगे प्रिंसिपल
वहीं प्रिंसिपल ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान स्कूल से संबंधित किसी भी कार्य के लिए स्टाफ को बुला सकते हैं लेकिन इस दौरान उन्हें सरकार के द्वारा जारी किए गए कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. साथ ही जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि अगर कोई भी वेकेशन स्टाफ छुट्टी के दौरान बुलाया जाता है तो उसे इस दौरान अर्न्ड लीव मिलेगी.