नई दिल्ली: देश भर में हालांकि कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन राजधानी में मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत भी बढ़ रहा और मृत्यु दर भी कम हुई है. ऐसे में धीरे-धीरे कंटेनमेंट जोन को भी खत्म किया जा रहा है.
कंटेनमेंट जोन से मुक्त हुआ सुभाष नगर
इसी कड़ी में वेस्ट दिल्ली के सुभाष नगर इलाके को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है. इस इलाके में लगभग आधा दर्जन पॉजिटिव केस मिले थे जिसके कारण आसपास के इलाके को भी सील किया गया था. लेकिन धीरे-धीरे हालात बेहतर हुए और सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए और 28 दिन बाद इस इलाके को खोल दिया गया. जिससे लोगों में खुशी का माहौल है. बता दें कि 28 दिन में कोई नया पॉजिटिव केस नहीं आया जिसके बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया.