नई दिल्ली: DU में फाइनल ईयर के छात्रों के ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम (ओबीई ) बेशक कुछ दिनों के लिए टल गए हैं लेकिन छात्रों और शिक्षकों का विरोध लगातार जारी है. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय के संबद्ध राम लाल आनंद कॉलेज में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र जयंत सिंह राघव ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम को रद्द कर पूर्व आयोजित परीक्षा के अंकों के आधार पर छात्रों को पास किया जाए.
संसाधनों के अभाव में परीक्षा देने में असमर्थ छात्र
दिव्यांग छात्र जयंत सिंह राघव ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में सभी वर्गों से छात्र पढ़ने के लिए आते हैं. उन्होंने कहा कि डीयू में पढ़ने वाले ज्यादातर छात्र खासतौर पर दिव्यांग छात्र आर्थिक रूप से इतने सशक्त परिवार से नहीं आते की वो कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन जैसे गैजेट्स ले सकें या इंटरनेट का खर्चा वहन कर सकें.
ऐसे में जरूरी संसाधनों के अभाव में ऑनलाइन एग्जाम देना उन जैसे छात्रों के लिए बड़ी चुनौती है. साथ ही कहा कि दिव्यांग छात्रों को परीक्षा देने के लिए स्क्राइब की जरूरत होती है और इस समय स्क्राइब का मिलना भी बहुत मुश्किल है. ऐसे में अगर परीक्षा आयोजित होती है तो कई छात्र परीक्षा नहीं दे पाएंगे और उनका भविष्य खराब हो सकता है.
परीक्षा टालना समस्या का समाधान नहीं
वहीं उन्होंने कहा कि परीक्षा टाल देना इन सभी समस्याओं का समाधान नहीं है. ऐसे में उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से अपील की है कि इस आपातकालीन स्थिति और छात्रों की परिस्थिति को देखते हुए ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा रद्द कर छात्रों को उनकी पूर्व परीक्षाओं के आधार पर पास कर दिया जाए.