नई दिल्ली: जेएनयू में छात्र नेताओं के साथ हुई हिंसा के विरोध में विभिन्न छात्र संगठनों ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों प्रदर्शनकारी कल देर रात दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर जमे रहे और उन्होंने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की.
जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें की रविवार शाम को जेएनयू कैंपस में छात्र नेता और जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष आइशी घोष के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में हजारों छात्र रविवार देर रात दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर डटे रहे. प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने जेएनयू में हिंसा फैलाई है. लेकिन पुलिस उन्हें बचाने का काम कर रही है.
कड़ाके की ठंड में जारी रहा प्रदर्शन
दिल्ली में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है और अभी दिल्ली का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस है. लेकिन इसके बावजूद छात्र आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस सिलसिले में छात्रों का एक दल पुलिस अधिकारियों से भी मिला और उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया. लेकिन अभी तक पुलिस ने उनकी मांगों पर सहमति नहीं जताई है.
एहतियातन बंद की गई सड़कें
छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने रविवार देर रात एहतियातन विकास मार्ग को बंद किया क्योंकि प्रदर्शनकारी छात्र बीच सड़क में बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसके साथ ही आईटीओ चौक पर से ही ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया जिससे वाहन चालकों को किसी प्रकार की समस्या ना हो. इसके लिए सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग की गई है और वहां दिल्ली और ट्रैफिक पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया था.