नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों को शिक्षा विभाग के आदेश पर मर्ज किया जा रहा है. अब इसके विरोध में सरकारी स्कूल के छात्र ही आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें छात्र कह रहे हैं कि वह स्कूलों को मर्ज किए जाने के खिलाफ (Students protest against merging schools in Delhi) है. प्रोटेस्ट कर रहे छात्र साउथ वेस्ट ए के जोन 19 के नेताजी नगर सीनियर सेकेंडरी सर्वोदय विद्यालय के छात्र हैं.
इस प्रदर्शन से जुड़े दोनों वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक वीडियो में छात्र स्कूल को मर्ज करने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं दूसरे वीडियो में छात्रों ने स्कूल के मर्ज होने से उन्हें क्या नुकसान होगा, इसके बारे में बात कर रहे हैं. छात्रों ने कहा कि उनके स्कूल में नई बिल्डिंग है और अब उनके स्कूल को दूसरे स्कूल के साथ मर्ज किया जा रहा है. वह इसके खिलाफ है. उनका कहना है कि दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं हैं, ऐसे में हम अगर दूसरे स्कूल के साथ मर्ज होते हैं तो हमें वहां के शिक्षकों के साथ तालमेल बनाने में काफी समय लगेगा, जिसका असर हमारी बोर्ड की परीक्षा पर पड़ेगा. छात्रों ने कहा कि वह चाहते हैं कि स्कूल को मर्ज न किया जाए.
ये भी पढ़ेंः कलां महल: उर्दू मीडियम स्कूल को मर्ज करने के फैसले पर सस्पेंस बरकरार
बता दें दिल्ली के शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर स्कूलों को मर्ज किया जा रहा है. अब तक दिल्ली में कई स्कूलों को मर्ज किया गया है. इसमें शाम की पाली वाले स्कूलों को सुबह की पाली वाले स्कूल के साथ मर्ज किया जा रहा है, जिससे एक ही स्कूल में एक ही शिफ्ट में स्कूल का संचालन होगा.