नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले की प्रक्रिया (admission in sol) चल रही है. वहीं SOL में अब तक 92 हज़ार से अधिक छात्र एडमिशन ले चुके हैं. SOL में एडमिशन लेने वाले छात्रों में 99 फ़ीसदी अंक हासिल करने वाले छात्र भी शामिल हैं.
दिल्ली विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (Delhi university school of open learning) के प्रिंसिपल प्रोफेसर उमा शंकर पांडे ने बताया कि अब तक स्नातक पाठ्यक्रम में 92,736 छात्र एडमिशन ले चुके हैं, जिसमें 49,846 लड़के और 42,890 लड़कियां हैं. वहीं उन्होंने बताया कि एसओएल में 95 से 100 फ़ीसदी अंक हासिल करने वाले छात्र भी बड़ी संख्या में एडमिशन ले रहे हैं, जिसमें बीकॉम ऑनर्स में 99.2 फ़ीसदी अंक हासिल करने वाले 248 छात्र, बीकॉम में 99 फ़ीसदी अंक हासिल करने वाले 218 छात्र, बीए प्रोग्राम में 98.2 फ़ीसदी अंक हासिल करने वाले 85 छात्र, बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस में 98.4 अंक हासिल करने वाले 58 छात्र और बीए ऑनर्स इंग्लिश में 98.2 फ़ीसदी अंक हासिल करने 25 छात्रों ने एडमिशन अब तक लिया है. इसके अलावा 90 फीसदी से 100 फीसदी में अंक में बीए प्रोग्राम में 891 छात्र, बीकॉम 860 छात्र, बीकॉम ऑनर्स 840 छात्र, बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस 418 छात्र और बीए ऑनर्स इंग्लिश 217 छात्र हैं.
वहीं स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के प्रिंसिपल उमा शंकर पांडे (School of open learning principal uma shankar pandey) ने बताया कि बीए प्रोग्राम में 53,693, बी. कॉम 15,959 , बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस 11,575, बीए ऑनर्स इंग्लिश 3,332, बीकॉम ऑनर्स 7,883 छात्रों के एडमिशन सुनिश्चित किया है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू हुई है, जिसमें अब तक एक लाख 70 हज़ार से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है. इस दौरान उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि 15 दिसंबर तक दाखिले के लिए आखिरी तारीख (last date of admission in sol) है और तब तक एडमिशन लेने वाले छात्रों की संख्या में और इजाफा हो सकता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप