नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके के रहने वाले लोग पिछले 4 महीने से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि सड़कें और गलियां उखाड़ दी गई हैं, पानी का कनेक्शन काट दिया गया, जिससे आए दिन वो लोग दुघर्टना का शिकार हो रहें है, लेकिन धरना प्रदर्शन के बावजूद उनकी समस्याओं को दूर नहीं किया जा रहा है.
ईटीवी भारत की टीम जब मधु विहार पहुंची तो लोगों का दर्द छलक उठा. लोगों ने बताया कि वो लोग पिछले चार महीने से नारकीय जीवन जी रहें हैं. इलाके में ना सड़क है और ना पानी. उनके मोहल्ले की सड़कें और गलियां सालों से टूटी-फूटी थीं. जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाने के बावजूद ठीक नहीं हुईं. करीब 4 महीने पहले सड़कें ठीक करने का काम शुरू हुआ. उन लोगों में उम्मीद जागी लेकिन शुरुआत में पुरानी सड़कों को उखाड़ने के बाद मलबा गली में छोड़ दिया गया. जो उनके लिए परेशानियों की वजह बन गया है.
रोजाना हो रहे हादसे
लोगों ने बताया कि 4 महीने से सड़कें, गलियां उखड़ी पड़ी हैं, जिसे देखने वाला कोई नहीं है. सड़कों पर जमा मलबे की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं. हादसे में कई लोग घायल भी हो चुके है.
पानी की परेशानी
महिलाओं ने बताया कि सड़क उखाड़ने के दौरान घरों की पाइप लाइन भी तोड़ दी गई है, जिसकी वजह से कई मकानों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. लोगों ने कहा कि जिस मकान में पानी आ भी रहा है वो काफी गंदा और बदबूदार है.
सफाई व्यवस्था भी चौपट
लोगों ने बताया कि उनके इलाके में सफाई व्यवस्था भी चौपट है, सफाई कर्मचारी नहीं आते हैं. जगह-जगह जमा कूड़ा कचरा से बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है. लोगों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बावजूद उनकी समस्याओं को हल नहीं निकल पाया है.