नई दिल्ली: नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने ऑटोलिफ्टिंग, स्नैचिंग और लूट की वारदातों में लिप्त रहे दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. इनकी पहचान राहुल एयर नरेश के रूप में हुई है. ये दिल्ली के शाहबाद डेयरी और रोहिणी इलाके के रहने वाले हैं. डीसीपी सागर सिंह कालसी ने आज इन गिरफ्तारियों की जानकारी देते हुए बताया कि इनके पास से चोरी गयी स्कूटी, स्नैच किया हुआ मोबाइल और डॉक्युमेंट्स बरामद किया गया है. इनकी गिरफ्तारी से चोरी और स्नैचिंग के तीन मामलों का खुलासा हुआ हूं.
पुलिस के अनुसार एसीपी जयपाल सिंह के मार्गदर्शन में स्पेशल स्टाफ नॉर्थ के इंचार्ज एसआई मनमीत मलिक की देखरेख में एसआई योगेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल पुनीत मालिक, कॉन्स्टेबल श्रीकांत और प्रवीण की टीम गठन कर, जिले के वांटेड बदमाश, लूटेरों और स्नैचरों की पकड़ के लिए लगाया गया था. पुलिस टीम सूत्रों को सक्रिय कर जिले के बदमाशों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी रहती है. इसी कड़ी में पुलिस को सूत्रों से स्नैचिंग के दो आरोपियों के वजीराबाद इलाके में घूमने की सूचना मिली थी.
जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस टीम वजीराबाद इलाके में पहुंची और RCC रोड पर ट्रैप लगा कर स्कूटी सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा दिया. जिस पर स्कूटी सवारों ने भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस की अलर्टनेस के कारण कामयाब नहीं हो पाए. उनकी तलाशी में उनके पास से एक मोबाइल और आधार कार्ड, डेबिट कार्ड आदि बरामद किया गया. जांच में मोबाइल के कोतवाली थाना इलाके से जबकि डॉक्युमेंट्स के मौरिस नगर थाना इलाके से चोरी का पता चला. पुलिस रिकॉर्ड की जांच से स्कूटी के कश्मीरी गेट थाना इलाके से चोरी का पता चला.
पूछताछ में उन्होंने अपने साथी विजय उर्फ सनी के साथ मिल कर स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकारी. पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ वजीराबाद थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुटकर इसके साथी विजय की तलाश में लग गयी है.
इसे भी पढ़ें: साउथ वेस्ट पुलिस ने स्नैचर को किया गिरफ्तार, चार मोबाइल फोन बरामद
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप