नई दिल्ली : नजफगढ़ में लाखों की धोखाधड़ी के एक मामले में 7 साल से फरार चल रहे दिल्ली पुलिस के "डिस्मिस कॉन्स्टेबल" को द्वारका जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार इसकी पहचान तेजवीर के रूप में हुई है. इसके ऊपर 2014 में लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था, जिसमें नजफगढ़ थाने में मामला भी दर्ज किया गया था. उस मामले में इसे 2019 में डिस्मिस कर दिया गया था.
डीसीपी संतोष मीणा ने बताया कि स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार की देखरेख में एसआई बिजेंदर, जयवीर, हेडकांस्टेबल प्रवीण, कॉन्स्टेबल कुलवंत और राजकुमार की टीम ने भगोड़ा घोषित इस आरोपी के बारे में पता करके आखिरकार दबोच लिया.
ये भी पढ़ें-फाइनेंस कंपनी को चूना लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, ऐसे करते थे धोखाधड़ी
पुलिस के अनुसार, 2008 में यह दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के रूप में तैनात हुआ था. इस पर 2014 में FIR दर्ज हुई थी और 2019 में इसे डिसमिस कर दिया गया था. अब इसकी गिरफ्तारी पुलिस टीम ने कर ली है.
ये भी पढ़ें-मालवीय नगर में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, विदेशी नागरिकों के साथ करते थे धोखाधड़ी
ये भी पढ़ें-दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 90 से ज्यादा गिरफ्तार