ETV Bharat / city

स्पेशल सेल ने मर्डर मामले में फरार शेरा गैंग के वांटेड आरोपी को किया गिरफ्तार - स्पेशल सेल

दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस ने शेरा गैंग के एक कुख्यात वांटेड को गिरफ्तार किया है. आरोपी लूट, स्नैचिंग, चोरी और मर्डर जैसे कई आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है. आरोपी कनॉट प्लेस थाने में 2016 में दर्ज हत्या के एक मामले में परोल जम्पर भी है.

delhi crime news
शेरा गैंग के वांटेड आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 6:24 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटेजिक ऑपरेशन (IFSO) की टीम ने शेरा गैंग के एक कुख्यात वांटेड को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान एमडी. इस्माइल उर्फ बंगाली के रूप में हुई है.

डीसीपी IFSO के.पी.एस मल्होत्रा के अनुसार, इसके पास से एक देशी कट्टा, एक कारतूस और दस लाख रुपये के सोने की तीन चूड़ियां, दो चेन, छह डायमंड रिंग, एक डायमंड मंगलसूत्र और पांच एटीम/क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया है. आरोपी लूट, स्नैचिंग, चोरी और मर्डर जैसे कई आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है. आरोपी कनॉट प्लेस थाने में 2016 में दर्ज हत्या के एक मामले में परोल जम्पर भी है. इस मामले में बेल मिलने के बाद से ही फरार चल रहा था और पुलिस लगातार इसकी तलाश में लगी हुई थी.

डीसीपी ने बताया कि गुप्त सूत्रों से स्पेशल सेल पुलिस को एक कुख्यात अपराधी के हथियार के साथ ककरोला नजफगढ़ रोड स्थित नजफगढ़ नाले के पास आने की सूचना मिली थी. इस पर प्रतिक्रिया करते हुए एसीपी रमन लांबा की देखरेख में इंस्पेक्टर नीरज चौधरी के नेतृत्व में एएसआई अजीत, हेड कॉन्स्टेबल अतुल, विजेंद्र, रंजीत और कॉन्स्टेबल मनोज की टीम का गठन कर इसकी पकड़ के लिए लगाया गया था.

delhi crime news
शेरा गैंग के वांटेड आरोपी गिरफ्तार
पुलिस टीम ने नजफगढ़ नाले के पास ट्रैप लगाकर, बैकपैक लेकर वहां पहुंचे संदिग्ध को दबोच लिया. उसकी तलाशी में उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया, जिसे जब्त कर पुलिस ने उसके खिलाफ स्पेशल सेल में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ेंः भजनपुरा इलाके में युवक की चाकू से गोदकर हत्या

पूछताछ में उसने बताया कि बचपन मे ही उसके पिता की डेथ हो गयी थी. उसकी मां ने किसी तरह उसे पाला.लेकिन 2014 में उसकी भी मौत हो गयी और उसके बाद उसने शेरा गैंग को जॉइन कर लिया, जो नई दिल्ली रेल्वे स्टेशन के आसपास के इलाकों में लूटपाट और चोरियों की वारदातों को अंजाम देते हैं. उसने, चोरी, स्नैचिंग और लूट जैसे मामलों के अलावा हत्या के मामले में भी लिप्त होने का खुलासा किया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

नई दिल्ली : दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटेजिक ऑपरेशन (IFSO) की टीम ने शेरा गैंग के एक कुख्यात वांटेड को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान एमडी. इस्माइल उर्फ बंगाली के रूप में हुई है.

डीसीपी IFSO के.पी.एस मल्होत्रा के अनुसार, इसके पास से एक देशी कट्टा, एक कारतूस और दस लाख रुपये के सोने की तीन चूड़ियां, दो चेन, छह डायमंड रिंग, एक डायमंड मंगलसूत्र और पांच एटीम/क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया है. आरोपी लूट, स्नैचिंग, चोरी और मर्डर जैसे कई आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है. आरोपी कनॉट प्लेस थाने में 2016 में दर्ज हत्या के एक मामले में परोल जम्पर भी है. इस मामले में बेल मिलने के बाद से ही फरार चल रहा था और पुलिस लगातार इसकी तलाश में लगी हुई थी.

डीसीपी ने बताया कि गुप्त सूत्रों से स्पेशल सेल पुलिस को एक कुख्यात अपराधी के हथियार के साथ ककरोला नजफगढ़ रोड स्थित नजफगढ़ नाले के पास आने की सूचना मिली थी. इस पर प्रतिक्रिया करते हुए एसीपी रमन लांबा की देखरेख में इंस्पेक्टर नीरज चौधरी के नेतृत्व में एएसआई अजीत, हेड कॉन्स्टेबल अतुल, विजेंद्र, रंजीत और कॉन्स्टेबल मनोज की टीम का गठन कर इसकी पकड़ के लिए लगाया गया था.

delhi crime news
शेरा गैंग के वांटेड आरोपी गिरफ्तार
पुलिस टीम ने नजफगढ़ नाले के पास ट्रैप लगाकर, बैकपैक लेकर वहां पहुंचे संदिग्ध को दबोच लिया. उसकी तलाशी में उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया, जिसे जब्त कर पुलिस ने उसके खिलाफ स्पेशल सेल में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ेंः भजनपुरा इलाके में युवक की चाकू से गोदकर हत्या

पूछताछ में उसने बताया कि बचपन मे ही उसके पिता की डेथ हो गयी थी. उसकी मां ने किसी तरह उसे पाला.लेकिन 2014 में उसकी भी मौत हो गयी और उसके बाद उसने शेरा गैंग को जॉइन कर लिया, जो नई दिल्ली रेल्वे स्टेशन के आसपास के इलाकों में लूटपाट और चोरियों की वारदातों को अंजाम देते हैं. उसने, चोरी, स्नैचिंग और लूट जैसे मामलों के अलावा हत्या के मामले में भी लिप्त होने का खुलासा किया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.