नई दिल्ली: द्वारका इलाके में सड़कों पर चारे की तलाश में घूमते आवारा पशुओं के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आवार पशुओं के कारण इलाके की सड़कों पर जाम लगा रहता है, जिससे यातायात भारी मात्रा में प्रभावित होता है. साथ ही कई हादसे भी अक्सर पेश आते हैं.
ये भी पढ़ें: तिमारपुर की सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा, सुध लेने वाला कोई नहीं
यह परेशानी द्वारका से इंद्रपुरी तक की सड़कों पर मौजूद हैं, लोगों का कहना है कि यह आवारा पशु कई बार सड़कों पर दौड़ रही तेज रफ्तार गाड़ियों के बीच आ जाते हैं, जिससे कई हादसे आए दिन देखने को मिलते हैं. इस तरह की घटनाएं यात्रियों और पशुओं दोनों के लिए ही कई बार प्राण घातक साबित होती है.