नई दिल्ली: साउथ एमसीडी के इलाक़े में गुरुवार से ऑक्सीजन ऑन व्हील सेवा शुरू हो गई है. मेयर अनामिका ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के संग इस बस का शुभारंभ किया है. गाड़ी में 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगाए गए हैं, जो कोरोना संक्रमितों की ज़िंदगी बचाने में मदद करेगी.
ये भी पढ़ें-अफगानिस्तान से कच्चा माल, पंजाब से केमिकल और फिर बटला हाउस में तैयार होता था ड्रग्स
मिली जानकारी के मुताबिक, यह बस अरण्या संस्था द्वारा दक्षिणी निगम को उपलब्ध कराई गई है. इसका इस्तेमाल आपात स्थिति में किया जा सकेगा. दिल्ली भाजपा प्रदेशाध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि यह अनूठी पहल है, जिसमें चिकित्सीय सुविधाएं रोगी के पास पहुंचेगी. बस में स्थापित ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सहायता से ऑक्सीजन आवश्यकता वाले रोगियों की मदद हो सकेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय में दक्षिणी नगर निगम अच्छा काम कर रही है.
मेयर अनामिका ने कहा कि निगम कोरोना महामारी के समय में नागरिकों को उत्कृष्ट चिकित्सीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. कोरोना काल में निगम सीमित संसाधन होने के बावजूद भी साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन इत्यादि काम सुचारू रूप से संचालित कर रही है. उन्होंने कहा कि यह बस 10 सीटों पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से सुसज्जित है, जिसे आपात स्थिति में कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन संबंधी आवश्यकता की पूर्ति हो सकेगी. इस सेवा के परिचालन से निगम के चिकित्सीय ढांचे को मजबूती मिलेगी. गौरतलब है कि इससे पहले साउथ एमसीडी तिलक नगर में एक क्वारटाइन एवं आइसोलेशन केंद्र का संचालन भी कर रही है.