नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से अपने घर जाने वाले प्रवासियों की संख्या अब कम जरुर हो गई है, लेकिन सिलसिला अब भी जारी है. फिलहाल सड़कों पर प्रवासी अब नहीं दिखते इसलिए समाजसेवी संस्थाएं भी अब सरकार की तरफ से बनाए ट्रांजिट कैम्पों की तरफ रुख करने लगे हैं. इसी कड़ी में सूरजमल विहार आर्य समाज ने यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रवासियों को कपडे़ बांटे गए.
लॉकडाउन में दौरान जब प्रवासी अपने घरों के लिए पैदल ही सड़कों पर उतरे थे, तब ये देखने को मिल रहा था कि उनके पास ना तो खाने का प्रबंध है और ना ही उनके शरीर पर ढंग के कपडे़ थे. उस दौरान तो बहुत सारी संस्थाओं और लोगों ने प्रवासियों के लिए भोजन और पानी का प्रबंध कराया. वहीं अब सरकार इनके जाने और खाने का प्रबंध कर रही है, ऐसे में आर्य समाज ने भी इनके लिए कपडे़ का इंतजाम किया है.
करीब 500 प्रवासी हैं ट्रांजिट कैपों में
यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अभी भी करीब 500 प्रवासी मौजूद हैं. इनमें से बड़ी संख्या यूपी, बिहार और झारखंड जाने वालों की है. सोमवार को इनके लिए कोई ट्रेन नहीं चली, इसलिए इन्हें अभी एक दो दिन और कैंप में रुकना पड़ सकता है. इसे देखते हुए आर्य समाज ने कैंप में रुके सभी महिला, पुरुष और बच्चों के लिए कपडे़ दिए हैं. जिन्हें पूरे एहतियात के बाद ही प्रवासियों में बांटा जा रहा है.