नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के केशोपुर मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. यहां पर किसी को ध्यान नहीं है कि सरकार ने निर्देश दिया है कि 1 मीटर की दूरी बनाकर खरीददारी करनी है.
लगातार बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या
बता दें कि दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ती जा रही है परंतु इस समय किसी को भी सोशल डिस्टेंसिंग की कोई परवाह नहीं है. यदि किसी को परवाह है तो सिर्फ इस बात की कि वह जल्द से जल्द अपना काम निपटाए और निकाल जाएं. लोगों की इसी सोच की वजह से कोरोना वायरस को दावत मिल रहा है और लगातार दिल्ली में लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं.
दिशा-निर्देशों का हो रहा उल्लंघन
सरकार द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि अनलॉक के दौरान भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उतना ही पालन करेंगे, जितना लॉकडाउन में किया गया था. परंतु सरकार शायद यह भूल गई कि जो लोग लॉकडाउन में भी लापरवाही बरत रहे थे. वह अनलॉक में कहां किसी की बात मानने वाले हैं, फिर 1 मीटर की दूरी बनाए रखना तो, बहुत दूर की बात है.
इस तरह केशोपुर मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना सिर्फ और सिर्फ लोगों के गैर-जिम्मेदाराना रवैये को दर्शा रही है. जो उनके साथ-साथ अन्य लोगों की भी जिंदगी खतरे में डाल रहा है.