नई दिल्लीः लॉकडाउन में ढील के साथ ही राजधानी में आपराधिक मामले बढ़ने लगे हैं. सीसीटीवी और सुरक्षा गार्ड से लैस पूर्वी दिल्ली की पॉश कॉलोनी भी महफूज नहीं है. बदमाश सरेआम दिन के उजाले में वारदात को अंजाम देकर चले जा रहे हैं.
ताजा मामला पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके का है जहां स्नैचर दिनदहाड़े महिला का मोबाइल छीन कर फरार हो गए. सारी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.
सीसीटीवी में कैद वारदात
प्रीत विहार आरडब्ल्यूए एसोसिएशन के महामंत्री कपिल सिंघल ने बताया की प्रीत विहार इलाके में एक महिला के हाथ से मोबाइल छीन कर बदमाश सोसाइटी की दीवार फांद कर फरार हो गया. ये घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
सीसीटीवी से साफ हुआ है कि चोर आम आदमी की तरफ सोसाइटी में टहल रहा था और मौका मिलते ही मोबाइल छीन कर फरार हो गया. आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों का कहना है की कोरोना महामारी में क्राइम बढ़ गया है.