नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) से संबद्ध नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) में दाखिले के लिए छठी कटऑफ जारी कर दी गई है. इसके मुताबिक, मिरांडा हाउस कॉलेज में बीकॉम में सामान्य वर्ग की छात्राओं के लिए कटऑफ 84 फ़ीसदी निर्धारित की गई है. वहीं, अदिति महाविद्यालय में सामान्य वर्ग की छात्राओं के लिए सबसे कम कटऑफ 55 फ़ीसदी निर्धारित की गई है.
NCWEB के 26 केंद्रों में से 10 केंद्रों पर सामान्य वर्ग की छात्राओं के लिए बीकॉम में एडमिशन के अवसर खत्म हो गए हैं. इसके अलावा आरक्षित श्रेणी की छात्राओं के लिए बीकॉम में एडमिशन के अभी भी अवसर बाकी है.
पढ़ेः डीयू स्पोर्ट्स एडमिशन के लिए 12 दिसंबर को खुलेगा पोर्टल
वहीं, जारी की गई कटऑफ के मुताबिक मिरांडा हाउस में बीकॉम 84 फ़ीसदी, विवेकानंद कॉलेज में 72 फ़ीसदी, मैत्री कॉलेज में 74 फ़ीसदी, दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में 70 फ़ीसदी निर्धारित की गई है.
मिरांडा हाउस में 88 फ़ीसदी कटऑफ
NCWEB की छठी कटऑफ में बीए कॉम्बीनेशन में सामान्य वर्ग की छात्राओं के लिए कई पाठ्यक्रमों में एडमिशन के अवसर खत्म हो गए हैं. बीआर अंबेडकर कॉलेज में बीए पॉलिटिकल साइंस-हिस्ट्री कॉम्बीनेशन में सामान्य वर्ग की छात्राओं के लिए कटऑफ 74 फ़ीसदी निर्धारित की गई है. बीए प्रोग्राम हिस्ट्री-पॉलिटिकल साइंस कॉम्बीनेशन, बीए प्रोग्राम इकोनॉमिक्स-पॉलीटिकल साइंस कॉम्बीनेशन में सामान्य वर्ग की छात्राओं के लिए आदिति महाविद्यालय में 55 फ़ीसदी कटऑफ निर्धारित की गई है. मिरांडा हाउस कॉलेज में बीए प्रोग्राम इकोनॉमिक्स-पॉलिटिकल साइंस कॉम्बीनेशन में सामान्य वर्ग की छात्राओं के लिए कटऑफ 88 फ़ीसदी निर्धारित की गई है.
12 दिसंबर से लिए जा सकते हैं एडमिशन
छठी कटऑफ के आधार पर इच्छुक छात्राएं 12, 13 व 14 दिसंबर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक एडमिशन करा सकती हैं. बता दें कि इस वर्ष कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रखी गई है.