ETV Bharat / city

शिक्षा की उपलब्धियां गिनाते हुए सिसोदिया ने भाजपा-कांग्रेस को दी चुनौती - sisodia reaction on delhi electiopn

दिल्ली में चुनाव की घोषणा के साथ ही सभी दलों में खुद को दूसरे से बेहतर बताने की होड़ शुरू हो गई है और इसी क्रम में आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अपने कार्यों का बखान करते हुए भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा है.

Sisodia challenged BJP-Congress on achievements of education in delhi
सिसोदिया ने भाजपा-कांग्रेस को दी चुनौती
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 9:47 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनीष सिसोदिया ने शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली सरकार द्वारा अब तक किए गए कार्यों का जिक्र किया और फिर भाजपा कांग्रेस पर यह कहते हुए निशाना साधा कि हमारा मॉडल यह है, वे अपना मॉडल बताएं. इस दौरान सिसोदिया ने दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की तुलना भाजपा और कांग्रेस शासित राज्यों से भी की.

सिसोदिया ने भाजपा-कांग्रेस को दी चुनौती



'500 स्कूलों के बराबर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार'
सिसोदिया ने कहा कि जब हम सरकार में आए तो एक कक्षा में 174 बच्चे होने की स्थिति देखी, उसके बाद हमने 20 हजार नए क्लासरूम बनाने का लक्ष्य रखा, जिसमें से 8000 क्लासरूम बनकर तैयार हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि एक स्कूल के भीतर सामान्यतः 35 से 40 कमरे होते हैं, यानी पिछले 5 साल में हमने करीब 500 स्कूलों के बराबर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है.



'25 नई स्कूल बिल्डिंग बनाए'
सिसोदिया ने यह भी कहा कि बीते 5 साल में हमने 25 नई स्कूल बिल्डिंग का निर्माण किया, जबकि 30 का काम अभी चल रहा है. उन्होंने कहा कि 6 नए स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खोले गए, पांच नए राजकीय प्रतिभा विद्यालय की स्थापना की गई. सभी स्कूलों के क्लास रूम में नए किस्म के ग्रीन बोर्ड की व्यवस्था हुई, बैठने के लिए 7.50 लाख मॉड्यूलर डेस्क की व्यवस्था हुई.



'एमसीडी ने बंद किए 109 स्कूल'
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के कार्यों की तुलना भाजपा और कांग्रेस शासित राज्यों से भी की. उन्होंने कहा कि एक तरफ दिल्ली में क्लासरूम की संख्या बढ़ी, नई बिल्डिंग बनाई जा रही है, वहीं 2015 से 2018 के बीच हरियाणा में 200, राजस्थान में 4000 और पंजाब में 217 सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए. वहीं उत्तर प्रदेश में 113500 प्राइमरी स्कूलों में से 40 फीसदी में बिजली ही नहीं है और दिल्ली में तो एमसीडी ने पिछले 9 साल 109 प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए.

Sisodia challenged BJP-Congress on achievements of education in delhi
सिसोदिया ने भाजपा-कांग्रेस को दी चुनौती



'6 स्वीमिंग पुल बनाए'
इन आंकड़ों का जिक्र करते हुए सिसोदिया ने कहा कि 2015-16 से 2018-19 के बीच 4 साल में भाजपा शासित निगम में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या में 1 लाख 30 हज़ार की गिरावट हुई. इसके विपरीत दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या में 6000 का इजाफा हुआ. सिसोदिया ने यह भी कहा कि हमारी सरकार आने से पहले मात्र दो सिंथेटिक ट्रैक थे, लेकिन अभी 2 और बनकर तैयार हो चुके हैं और 4 का निर्माण अंतिम दौर में है. 3 सिंथेटिक हॉकी ट्रैक भी बन चुके हैं, 6 स्विमिंग पुल बनकर तैयार हैं और 9 जल्दी तैयार होने वाले हैं.


'भाजपा-कांग्रेस बताए मॉडल'
सिसोदिया ने बताया कि ये सब केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़े हैं और साफ तौर पर बताते हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली सरकार के कामों के आसपास भी भाजपा और कांग्रेस के काम नहीं हैं. अब उन्हें बताना चाहिए कि शिक्षा व्यवस्था को लेकर उनका क्या मॉडल है.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनीष सिसोदिया ने शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली सरकार द्वारा अब तक किए गए कार्यों का जिक्र किया और फिर भाजपा कांग्रेस पर यह कहते हुए निशाना साधा कि हमारा मॉडल यह है, वे अपना मॉडल बताएं. इस दौरान सिसोदिया ने दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की तुलना भाजपा और कांग्रेस शासित राज्यों से भी की.

सिसोदिया ने भाजपा-कांग्रेस को दी चुनौती



'500 स्कूलों के बराबर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार'
सिसोदिया ने कहा कि जब हम सरकार में आए तो एक कक्षा में 174 बच्चे होने की स्थिति देखी, उसके बाद हमने 20 हजार नए क्लासरूम बनाने का लक्ष्य रखा, जिसमें से 8000 क्लासरूम बनकर तैयार हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि एक स्कूल के भीतर सामान्यतः 35 से 40 कमरे होते हैं, यानी पिछले 5 साल में हमने करीब 500 स्कूलों के बराबर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है.



'25 नई स्कूल बिल्डिंग बनाए'
सिसोदिया ने यह भी कहा कि बीते 5 साल में हमने 25 नई स्कूल बिल्डिंग का निर्माण किया, जबकि 30 का काम अभी चल रहा है. उन्होंने कहा कि 6 नए स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खोले गए, पांच नए राजकीय प्रतिभा विद्यालय की स्थापना की गई. सभी स्कूलों के क्लास रूम में नए किस्म के ग्रीन बोर्ड की व्यवस्था हुई, बैठने के लिए 7.50 लाख मॉड्यूलर डेस्क की व्यवस्था हुई.



'एमसीडी ने बंद किए 109 स्कूल'
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के कार्यों की तुलना भाजपा और कांग्रेस शासित राज्यों से भी की. उन्होंने कहा कि एक तरफ दिल्ली में क्लासरूम की संख्या बढ़ी, नई बिल्डिंग बनाई जा रही है, वहीं 2015 से 2018 के बीच हरियाणा में 200, राजस्थान में 4000 और पंजाब में 217 सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए. वहीं उत्तर प्रदेश में 113500 प्राइमरी स्कूलों में से 40 फीसदी में बिजली ही नहीं है और दिल्ली में तो एमसीडी ने पिछले 9 साल 109 प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए.

Sisodia challenged BJP-Congress on achievements of education in delhi
सिसोदिया ने भाजपा-कांग्रेस को दी चुनौती



'6 स्वीमिंग पुल बनाए'
इन आंकड़ों का जिक्र करते हुए सिसोदिया ने कहा कि 2015-16 से 2018-19 के बीच 4 साल में भाजपा शासित निगम में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या में 1 लाख 30 हज़ार की गिरावट हुई. इसके विपरीत दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या में 6000 का इजाफा हुआ. सिसोदिया ने यह भी कहा कि हमारी सरकार आने से पहले मात्र दो सिंथेटिक ट्रैक थे, लेकिन अभी 2 और बनकर तैयार हो चुके हैं और 4 का निर्माण अंतिम दौर में है. 3 सिंथेटिक हॉकी ट्रैक भी बन चुके हैं, 6 स्विमिंग पुल बनकर तैयार हैं और 9 जल्दी तैयार होने वाले हैं.


'भाजपा-कांग्रेस बताए मॉडल'
सिसोदिया ने बताया कि ये सब केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़े हैं और साफ तौर पर बताते हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली सरकार के कामों के आसपास भी भाजपा और कांग्रेस के काम नहीं हैं. अब उन्हें बताना चाहिए कि शिक्षा व्यवस्था को लेकर उनका क्या मॉडल है.

Intro:दिल्ली में चुनाव की घोषणा के साथ ही सभी दलों में खुद को दूसरे से बेहतर बताने की होड़ शुरू हो गई है और इसी क्रम में आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अपने कार्यो का बखान करते हुए भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा है.


Body:नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनीष सिसोदिया ने शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली सरकार द्वारा अब तक किए गए कार्यों का जिक्र किया और फिर भाजपा कांग्रेस पर यह कहते हुए निशाना साधा कि हमारा मॉडल यह है, वे अपना मॉडल बताएं. इस दौरान सिसोदिया ने दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की तुलना भाजपा और कांग्रेस शासित राज्यों से भी की.

500 स्कूलों के बराबर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार

सिसोदिया ने कहा कि जब हम सरकार में आए तो एक कक्षा में 174 बच्चे होने की स्थिति देखी, उसके बाद हमने 20 हजार नए क्लासरूम बनाने का लक्ष्य रखा, जिसमें से 8000 क्लासरूम बनकर तैयार हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि एक स्कूल के भीतर सामान्यतः 35 से 40 कमरे होते हैं, यानी पिछले 5 साल में हमने करीब 500 स्कूलों के बराबर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है.

25 नई स्कूल बिल्डिंग बनाए

सिसोदिया ने यह भी कहा कि बीते 5 साल में हमने 25 नई स्कूल बिल्डिंग का निर्माण किया, जबकि 30 का काम अभी चल रहा है. उन्होंने कहा कि 6 नए स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खोले गए, पांच नए राजकीय प्रतिभा विद्यालय की स्थापना की गई. सभी स्कूलों के क्लास रूम में नए किस्म के ग्रीन बोर्ड की व्यवस्था हुई, बैठने के लिए 7.50 लाख मॉड्यूलर डेस्क की व्यवस्था हुई.

एमसीडी ने बंद किए 109 स्कूल

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के कार्यों की तुलना भाजपा और कांग्रेस शासित राज्यों से भी की. उन्होंने कहा कि एक तरफ दिल्ली में क्लासरूम की संख्या बढ़ी, नई बिल्डिंग बनाई जा रही है, वहीं 2015 से 2018 के बीच हरियाणा में 200, राजस्थान में 4000 और पंजाब में 217 सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए. वहीं उत्तर प्रदेश में 113500 प्राइमरी स्कूलों में से 40 फीसदी में बिजली ही नहीं है और दिल्ली में तो एमसीडी ने पिछले 9 साल 109 प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए.

6 स्वीमिंग पुल बनाए

इन आंकड़ों का जिक्र करते हुए सिसोदिया ने कहा कि 2015-16 से 2018-19 के बीच 4 साल में भाजपा शासित निगम में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या में 1 लाख 30 हज़ार की गिरावट हुई. इसके विपरीत दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या में 6000 का इजाफा हुआ. सिसोदिया ने यह भी कहा कि हमारी सरकार आने से पहले मात्र दो सिंथेटिक ट्रैक थे, लेकिन अभी 2 और बनकर तैयार हो चुके हैं और 4 का निर्माण अंतिम दौर में है. 3 सिंथेटिक हॉकी ट्रैक भी बन चुके हैं, 6 स्विमिंग पुल बनकर तैयार हैं और 9 जल्दी तैयार होने वाले हैं.


Conclusion:भाजपा-कांग्रेस बताए मॉडल

सिसोदिया ने बताया कि ये सब केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़े हैं और साफ तौर पर बताते हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली सरकार के कामों के आसपास भी भाजपा और कांग्रेस के काम नहीं हैं. अब उन्हें बताना चाहिए कि शिक्षा व्यवस्था को लेकर उनका क्या मॉडल है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.