नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनीष सिसोदिया ने शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली सरकार द्वारा अब तक किए गए कार्यों का जिक्र किया और फिर भाजपा कांग्रेस पर यह कहते हुए निशाना साधा कि हमारा मॉडल यह है, वे अपना मॉडल बताएं. इस दौरान सिसोदिया ने दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की तुलना भाजपा और कांग्रेस शासित राज्यों से भी की.
'500 स्कूलों के बराबर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार'
सिसोदिया ने कहा कि जब हम सरकार में आए तो एक कक्षा में 174 बच्चे होने की स्थिति देखी, उसके बाद हमने 20 हजार नए क्लासरूम बनाने का लक्ष्य रखा, जिसमें से 8000 क्लासरूम बनकर तैयार हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि एक स्कूल के भीतर सामान्यतः 35 से 40 कमरे होते हैं, यानी पिछले 5 साल में हमने करीब 500 स्कूलों के बराबर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है.
'25 नई स्कूल बिल्डिंग बनाए'
सिसोदिया ने यह भी कहा कि बीते 5 साल में हमने 25 नई स्कूल बिल्डिंग का निर्माण किया, जबकि 30 का काम अभी चल रहा है. उन्होंने कहा कि 6 नए स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खोले गए, पांच नए राजकीय प्रतिभा विद्यालय की स्थापना की गई. सभी स्कूलों के क्लास रूम में नए किस्म के ग्रीन बोर्ड की व्यवस्था हुई, बैठने के लिए 7.50 लाख मॉड्यूलर डेस्क की व्यवस्था हुई.
'एमसीडी ने बंद किए 109 स्कूल'
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के कार्यों की तुलना भाजपा और कांग्रेस शासित राज्यों से भी की. उन्होंने कहा कि एक तरफ दिल्ली में क्लासरूम की संख्या बढ़ी, नई बिल्डिंग बनाई जा रही है, वहीं 2015 से 2018 के बीच हरियाणा में 200, राजस्थान में 4000 और पंजाब में 217 सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए. वहीं उत्तर प्रदेश में 113500 प्राइमरी स्कूलों में से 40 फीसदी में बिजली ही नहीं है और दिल्ली में तो एमसीडी ने पिछले 9 साल 109 प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए.
'6 स्वीमिंग पुल बनाए'
इन आंकड़ों का जिक्र करते हुए सिसोदिया ने कहा कि 2015-16 से 2018-19 के बीच 4 साल में भाजपा शासित निगम में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या में 1 लाख 30 हज़ार की गिरावट हुई. इसके विपरीत दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या में 6000 का इजाफा हुआ. सिसोदिया ने यह भी कहा कि हमारी सरकार आने से पहले मात्र दो सिंथेटिक ट्रैक थे, लेकिन अभी 2 और बनकर तैयार हो चुके हैं और 4 का निर्माण अंतिम दौर में है. 3 सिंथेटिक हॉकी ट्रैक भी बन चुके हैं, 6 स्विमिंग पुल बनकर तैयार हैं और 9 जल्दी तैयार होने वाले हैं.
'भाजपा-कांग्रेस बताए मॉडल'
सिसोदिया ने बताया कि ये सब केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़े हैं और साफ तौर पर बताते हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली सरकार के कामों के आसपास भी भाजपा और कांग्रेस के काम नहीं हैं. अब उन्हें बताना चाहिए कि शिक्षा व्यवस्था को लेकर उनका क्या मॉडल है.