ETV Bharat / city

Monoclonal Antibody Drug: 12 घंटे के अंदर ठीक हो गया कोरोना संक्रमित मरीज! - कॉकटेल ड्रग

सर गंगा राम अस्पताल में बुधवार को 2 मरीजों को Monoclonal Antibody दवा दी गई. दवा देने के 12 घंटे के अंदर एक कोरोना संक्रमित को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि दूसरे को अभी ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.

सर गंगा राम अस्पताल में 2 मरीजों को दी गई मोनोक्लोनल एंटीबॉडी ड्रग.
सर गंगा राम अस्पताल में 2 मरीजों को दी गई मोनोक्लोनल एंटीबॉडी ड्रग.
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 9:39 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के दो बड़े प्राइवेट अस्पतालों के बाद अब 'मोनोक्लोनल एंटीबॉडी ड्रग' (Monoclonal Antibody Drug) का इस्तेमाल सर गंगा राम अस्पताल में भी शुरू हो गया है. अस्पताल में 2 मरीजों को यह दवा दी गई है, जिसमें से एक व्यक्ति की हालत में काफी तेजी से सुधार हुआ और मरीज को 12 घंटे के भीतर अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई.


बता दें राजधानी दिल्ली में Monoclonal Antibody Drug का कोरोना के इलाज में तेजी से इस्तेमाल हो रहा है. अलग-अलग अस्पतालों में यह दवा उपलब्ध है और मरीजों की जांच कर उन्हें ये दवा दी जा रही है. इंद्रप्रस्थ अपोलो, BLK सुपर स्पेशलिटी के बाद यह दवा दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भी मरीज को दी गई, जिसको लेकर अस्पताल की ओर से जानकारी दी गई कि 36 साल और दूसरे 80 साल के मरीज को यह दवा कोरोना के शुरुआती इलाज में दी गई, जिसमें 36 साल के संक्रमित मरीज के शरीर में तेजी से कोरोना के लक्षण खत्म हो गए. 8 घंटे के भीतर वह पूरी तरीके से स्वस्थ हो गया.

सर गंगा राम अस्पताल में 2 मरीजों को दी गई मोनोक्लोनल एंटीबॉडी ड्रग.
अस्पताल के डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन में सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर पूजा खोसला ने बताया 36 साल के मरीज को हाई फीवर, खांसी मांसपेशियों में दर्द, गंभीर कमजोरी से ग्रसित अस्पताल में भर्ती किया गया था और कोरोना संक्रमण के छठे दिन उन्हें Monoclonal Antibody यानी कॉकटेल ड्रग दी गई, जिसके बाद मरीज के शरीर में तेजी से सुधार देखने को मिला, कोरोना के सभी लक्षण खत्म हो गए, ऑक्सीजन लेवल में सुधार हुआ, जिसके बाद 8 घंटे बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
सर गंगा राम अस्पताल में 2 मरीजों को दी गई मोनोक्लोनल एंटीबॉडी ड्रग.
सर गंगा राम अस्पताल में 2 मरीजों को दी गई मोनोक्लोनल एंटीबॉडी ड्रग.
12 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीज को दे दी अस्पताल से छुट्टी

डॉ खोसला ने बताया, वहीं दूसरे 80 साल की उम्र के मरीज को यह दवा दी गई, जो मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर, खांसी, बुखार आदि लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती हुए थे, जिसके बाद पांचवें दिन उन्हें कॉकटेल ड्रग दी गई और इस दवा के दिए जाने के 12 घंटे बाद मरीज में तेजी से सुधार हुआ. उनका बुखार ठीक हो गया. ऑक्सीजन लेवल में सुधार आया और उनके कोरोना के सभी लक्षण खत्म हो गए. हालांकि अभी वह अस्पताल में हैं. उन्हें ऑब्जर्वेशन के लिए 1 दिन और रखा जाएगा, लेकिन दूसरे मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. 12 घंटे के भीतर ही वह कोरोनावायरस से पूरी तरीके से ठीक हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- BLK अस्पताल में 2 मरीजों को दी गई 'मोनोक्लोनल एंटीबॉडी', दोनों की हालत में पहले से सुधार

ये भी पढ़ें- Monoclonal Drug: दिल्ली-NCR में एक दर्जन से ज्यादा मरीजों को दी गयी एंटीबॉडी दवा

नई दिल्ली : दिल्ली के दो बड़े प्राइवेट अस्पतालों के बाद अब 'मोनोक्लोनल एंटीबॉडी ड्रग' (Monoclonal Antibody Drug) का इस्तेमाल सर गंगा राम अस्पताल में भी शुरू हो गया है. अस्पताल में 2 मरीजों को यह दवा दी गई है, जिसमें से एक व्यक्ति की हालत में काफी तेजी से सुधार हुआ और मरीज को 12 घंटे के भीतर अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई.


बता दें राजधानी दिल्ली में Monoclonal Antibody Drug का कोरोना के इलाज में तेजी से इस्तेमाल हो रहा है. अलग-अलग अस्पतालों में यह दवा उपलब्ध है और मरीजों की जांच कर उन्हें ये दवा दी जा रही है. इंद्रप्रस्थ अपोलो, BLK सुपर स्पेशलिटी के बाद यह दवा दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भी मरीज को दी गई, जिसको लेकर अस्पताल की ओर से जानकारी दी गई कि 36 साल और दूसरे 80 साल के मरीज को यह दवा कोरोना के शुरुआती इलाज में दी गई, जिसमें 36 साल के संक्रमित मरीज के शरीर में तेजी से कोरोना के लक्षण खत्म हो गए. 8 घंटे के भीतर वह पूरी तरीके से स्वस्थ हो गया.

सर गंगा राम अस्पताल में 2 मरीजों को दी गई मोनोक्लोनल एंटीबॉडी ड्रग.
अस्पताल के डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन में सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर पूजा खोसला ने बताया 36 साल के मरीज को हाई फीवर, खांसी मांसपेशियों में दर्द, गंभीर कमजोरी से ग्रसित अस्पताल में भर्ती किया गया था और कोरोना संक्रमण के छठे दिन उन्हें Monoclonal Antibody यानी कॉकटेल ड्रग दी गई, जिसके बाद मरीज के शरीर में तेजी से सुधार देखने को मिला, कोरोना के सभी लक्षण खत्म हो गए, ऑक्सीजन लेवल में सुधार हुआ, जिसके बाद 8 घंटे बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
सर गंगा राम अस्पताल में 2 मरीजों को दी गई मोनोक्लोनल एंटीबॉडी ड्रग.
सर गंगा राम अस्पताल में 2 मरीजों को दी गई मोनोक्लोनल एंटीबॉडी ड्रग.
12 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीज को दे दी अस्पताल से छुट्टी

डॉ खोसला ने बताया, वहीं दूसरे 80 साल की उम्र के मरीज को यह दवा दी गई, जो मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर, खांसी, बुखार आदि लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती हुए थे, जिसके बाद पांचवें दिन उन्हें कॉकटेल ड्रग दी गई और इस दवा के दिए जाने के 12 घंटे बाद मरीज में तेजी से सुधार हुआ. उनका बुखार ठीक हो गया. ऑक्सीजन लेवल में सुधार आया और उनके कोरोना के सभी लक्षण खत्म हो गए. हालांकि अभी वह अस्पताल में हैं. उन्हें ऑब्जर्वेशन के लिए 1 दिन और रखा जाएगा, लेकिन दूसरे मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. 12 घंटे के भीतर ही वह कोरोनावायरस से पूरी तरीके से ठीक हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- BLK अस्पताल में 2 मरीजों को दी गई 'मोनोक्लोनल एंटीबॉडी', दोनों की हालत में पहले से सुधार

ये भी पढ़ें- Monoclonal Drug: दिल्ली-NCR में एक दर्जन से ज्यादा मरीजों को दी गयी एंटीबॉडी दवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.