ETV Bharat / city

दिल्ली सचिवालय में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन

दिल्ली सचिवालय में सिंगल यूज प्लास्टिक आज से बैन हो गया है. पिछले दिनों दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसकी घोषणा की थी. सरकार ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की समस्या से निजात दिलाने के लिए यह कदम उठाया है.

author img

By

Published : Jun 1, 2022, 7:53 PM IST

Single use plastic ban in Delhi Secretariat from today
Single use plastic ban in Delhi Secretariat from today

नई दिल्ली : दिल्ली सचिवालय में सिंगल यूज प्लास्टिक आज से बैन हो गया है. पिछले दिनों दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसकी घोषणा की थी. सरकार ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की समस्या से निजात दिलाने के लिए यह कदम उठाया है. इसके तहत दिल्ली सचिवालय में अब सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाएगा. सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह वैकल्पिक वस्तुओं का उपयोग किया जाएगा.


आज (बुद्धवार) से यूज़ एंड थ्रो वाले पेन और पानी की बोतलों पर भी बैन लग गया है. साथ ही सिंगल यूज़ प्लास्टिक से बने बैनर्स, पोस्टर्स और खाने के लिए प्रयोग होने वाली कटलरी पर भी पूर्ण रूप से बैन लगा दिया गया है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने की दिशा में कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रदूषण को बढ़ावा देने में एक अहम भूमिका निभाते हैं.

उन्होंने कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक जैसे प्लास्टिक के स्ट्रॉ, पॉलिथीन, प्लास्टिक ग्लास आदि जो फेंक दिए जाते हैं या दोबारा उपयोग में नहीं लाए जा सकते हैं. कई बार यह देखने को मिला है कि लोग इसे खत्म करने के लिए जमीन में दबा या जला दे्कते हैं. जो कि वायु, जल और भूमि प्रदूषण का गंभीर खतरा है. यह कई बार जल जमाव की समस्याओं को भी बढ़ावा देता है.

दिल्ली सचिवालय में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन
दिल्ली सचिवालय में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन

उन्होंने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं के उपयोग को रोकने के लिए जागरूकता अभियान भी सरकार की ओर से चलाया जा रहा है. दिल्ली सचिवालय में सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने की दिशा में पर्यावरण विभाग ने संबंधित अफसरों के साथ पिछले दिनों एक बैठक आयोजित की थी. साथ ही सिंगल यूज़ प्लास्टिक के वैकल्पिक वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी.

नई दिल्ली : दिल्ली सचिवालय में सिंगल यूज प्लास्टिक आज से बैन हो गया है. पिछले दिनों दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसकी घोषणा की थी. सरकार ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की समस्या से निजात दिलाने के लिए यह कदम उठाया है. इसके तहत दिल्ली सचिवालय में अब सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाएगा. सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह वैकल्पिक वस्तुओं का उपयोग किया जाएगा.


आज (बुद्धवार) से यूज़ एंड थ्रो वाले पेन और पानी की बोतलों पर भी बैन लग गया है. साथ ही सिंगल यूज़ प्लास्टिक से बने बैनर्स, पोस्टर्स और खाने के लिए प्रयोग होने वाली कटलरी पर भी पूर्ण रूप से बैन लगा दिया गया है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने की दिशा में कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रदूषण को बढ़ावा देने में एक अहम भूमिका निभाते हैं.

उन्होंने कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक जैसे प्लास्टिक के स्ट्रॉ, पॉलिथीन, प्लास्टिक ग्लास आदि जो फेंक दिए जाते हैं या दोबारा उपयोग में नहीं लाए जा सकते हैं. कई बार यह देखने को मिला है कि लोग इसे खत्म करने के लिए जमीन में दबा या जला दे्कते हैं. जो कि वायु, जल और भूमि प्रदूषण का गंभीर खतरा है. यह कई बार जल जमाव की समस्याओं को भी बढ़ावा देता है.

दिल्ली सचिवालय में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन
दिल्ली सचिवालय में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन

उन्होंने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं के उपयोग को रोकने के लिए जागरूकता अभियान भी सरकार की ओर से चलाया जा रहा है. दिल्ली सचिवालय में सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने की दिशा में पर्यावरण विभाग ने संबंधित अफसरों के साथ पिछले दिनों एक बैठक आयोजित की थी. साथ ही सिंगल यूज़ प्लास्टिक के वैकल्पिक वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.