नई दिल्ली: दिल्ली समेत देशभर में कोरोना संकट की वजह से लॉकडाउन किया गया है. अब देश में लॉकडाउन टू की घोषणा कर दी गई है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली के बड़े बस अड्डों में से एक सराय काले खा पहुंची जहां पर बिल्कुल सन्नाटा पसरा हुआ है.
बस अड्डे पर पसरा सन्नाटा
दिल्ली के सराय काले खान में स्थित अंतर्राज्यीय बस अड्डे में आम दिनों में सैकड़ों बसें होती हैं. यहां से कई अन्य राज्यों के लिए आती जाती हैं. आम दिनों में यहां बसों और लोगों का भीड़ लगी रहती है. हमेशा लोग यहां नजर आते हैं लेकिन यहां भी लॉकडाउन का व्यापक असर दिख रहा है.
आपको बता दें कि दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. अब यह आंकड़ा दो हजार के पार जा चुका है जिसको लेकर दिल्ली सरकार के द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं केंद्र सरकार के द्वारा कहा गया था कि राज्य अगर चाहे तो 20 अप्रैल से लॉकडाउन में कुछ छूट दे सकती हैं. लेकिन, दिल्ली सरकार ने किसी भी प्रकार की ढील नहीं देने का फैसला लिया गया है.