नई दिल्ली: दिल्ली के नांगलोई मार्केट से कोरोना वायरस के कारण भीड़ गायब हो गई है. जिसके कारण मार्केट में दुकानदारों का काम धीरे-धीरे चौपट होता जा रहा है और इससे दुकानदारों की परेशानी भी लगातार बढ़ती जा रही है.
मार्केट में भीड़ हुई कम
आप देख सकते हैं कि किस तरह दिनभर व्यस्त रहने वाली नांगलोई मार्केट से लोगों की भीड़ गायब हो चुकी है. यह मार्केट सुबह खुलने के बाद से लेकर शाम को बंद होने तक लोगों से भरी रहती थी लेकिन अब मार्केट में आने वाले लोगों की तादाद में बहुत कमी आ चुकी है, कहीं ना कहीं लोगों को यह डर सता रहा है कि यदि वह मार्केट जैसी भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाएंगे तो उनमे भी कोरोना से संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाएगा इसलिए लोग ऐसी जगहों पर जाने से बच रहे हैं.
रेहड़ी लगाने वालो को अधिक परेशानी
इस कारण से दुकानदारों से अधिक परेशानी पटरी पर दुकान लगाने वाले व्यक्तियों को हो रही है जो बताते हैं कि पहले दिनभर उनके पास कस्टमर की भीड़ लगी रहती थी वहीं अब पूरे दिन में मात्र 4-5 कस्टमर ही उनकी दुकान पर आते हैं, जिसके कारण उन्हें रोज का किराया निकालना भी मुश्किल हो रहा है.
धंधे में आई गिरावट
दुकानदारों का कहना है कि कोरोना के डर के कारण लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं इसके कारण भी उनके धंधे में लगातार गिरावट आती जा रही है और यदि कुछ दिन और ऐसे ही चलता रहा तो उन्हें अपना गुजारा करना भी मुश्किल हो जाएगा.