नई दिल्ली : लाल किला के सामने लिंक रोड पर गुरुवार को आग भड़कने से एक बड़ा हादसा हुआ था. जिसमें 105 छोटे-छोटे खोखे वाले दुकानें चपेट में आ गई थी. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हालांकि, अभी तक किसी भी तरह की कोई ऐसी पुख्ता सूचना नहीं मिली है. जिसमें यह सामने आया हो आग जानबूझकर लगाई गई हो. वहीं दूसरी तरफ उन दुकानदारों की बुरी हालत है. जिनका सब कुछ आग की भेंट चढ़ गया था.
कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें जब पता चला कि उनकी दुकान जल गई तो वह सदमे में आ गए और उन्हें हॉस्पिटल भी उनके परिवार वालों को ले जाना पड़ा. यहां पर 200 से ज्यादा छोटे-छोटे खोखे वाली दुकानें लगती हैं. जिसमें आमतौर पर कपड़े बेचे जाते हैं, एक दुकानदार ने बताया कि सर्दी को लेकर उसने पूरी जमा पूंजी और कर्ज लेकर सर्दी के कपड़े खरीद कर लाया था. जिसे बेचकर दो पैसा कमा सके, लेकिन उसका सब कुछ खत्म हो गया. अब समझ में नहीं आता की आगे क्या करें.
ये भी पढे़ं: दिल्ली में आज आ सकते हैं करीब 17 हजार कोरोना के मामले: सत्येंद्र जैन
उनका कहना है की जो पूंजी जमा की थी वो सब जलकर खाक हो गई. उनका कहना है कि जो कर्ज या उधार लिया था. उसे अब कैसे वापस करेंगे? यह सोचना मुश्किल है. अब तो मरने तक की नौबत आ चुकी है. वहीं कुछ दुकानदार अपनी जली हुई दुकानों को फिर से बनाने में जुट गए हैं. फिर उसी उम्मीद से कि जल्द ही दुकान खड़ा करके वह अपना छोटा कारोबार को फिर से पटरी पर ला सकें.