नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले कम हने के बाद दिल्ली सरकार की तरफ से सभी मॉल और शॉपिंग सेंटर को खोलने की घोषणा की गई थी. जिसके बाद सभी मॉल और शॉपिंग सेंटर सरकार की तरफ से खोल दिए गए हैं. लेकिन शॉपिंग सेंटर और मॉल्स में ग्राहकों की खासी कमी देखी जा रही है.
ईटीवी भारत की टीम डीएलएफ मॉल साकेत पहुंची जहां दुकानदारों से जाना कि किस तरह से उनकी दुकानदारी पर असर पड़ा है. और क्या उनकी दुकानदारी में बढ़ोतरी हो रही है या फिर ग्राहकों में कमी आई है.
ये भी पढ़ें : केजरीवाल सरकार ने बढ़ाया मजदूरों का न्यूनतम वेतन, नई दरें एक अप्रैल से लागू
वहीं डीएलएफ मॉल में कपड़े के शोरूम के मालिक ने बताया कि हम यहां पर हर सावधानी के साथ कोरोना के नियमों का पालन करते हुए अपनी दुकानदारी करवा रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि जो कपड़े टच हो जाते हैं उन्हें 48 घंटे के लिए क्वारंटाइन कर देते हैं. हमारे पास ऐसी एक मशीन है. फिर उसके बाद उन्हें 48 घंटे बाद मॉल में रखा जाता है. इस तरह से जो ग्राहक आ रहे हैं उनको मास्क और सैनिटाइजर भी दिया जा रहा है. हर सावधानी के साथ हम ग्राहकों का ख्याल रख रहे हैं. हमें उम्मीद है कि जल्द ही मॉल के अंदर ग्राहकों की बढ़ोतरी होगी.