नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन के कार्यालय को पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय की बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा. दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर की मंजूरी के बाद कार्यालय को शिफ्ट करने का कार्य शुरू किया गया है. यह फैसला नगर निगम की आर्थिक स्थिति के साथ निगम अधिकारी, कर्मचारी और निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखकर लिया गया है.
बता दें कि दिल्ली नगर निगम को तीन भागों में बांटने के बाद से पूर्वी दिल्ली नगर निगम का मुख्यालय पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद डीएसआईडीसी के बिल्डिंग में बनाया गया था. इसके बदले में निगम ने लाजपत नगर की एक बिल्डिंग को डीएसआईडीसी को दे दिया था. दिल्ली नगर निगम के एक बार फिर एकीकरण के बाद निगम मुख्यालय सिविक सेंटर हो गया. ऐसे में पूर्वी दिल्ली नगर निगम का मुख्यालय रहा पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया की बिल्डिंग खाली हो गई है. इसी कारण विश्वास नगर इलाके में स्थित शाहदरा साउथ जोन के निगम कार्यालय को पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया की खाली बिल्डिंग में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज
शाहदरा साउथ जोन की डिप्टी कमिश्नर वंदना राव ने बताया कि गुरुवार से शिफ्टिंग का काम शुरू हो जाएगा और आने वाले कुछ दिनों में शाहदरा साउथ जोन का कार्य पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया की बिल्डिंग में शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही अलग-अलग इलाके में चल रहे निगम के सभी कार्यालय को इसी बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा ताकि जनता को एक ही जगह पर सभी सुविधाएं मिले और उन्हें भटकना न पड़े.