नई दिल्ली: नगर निगम के शाहदरा नॉर्थ जोन के डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार शर्मा ने गुरुवार को वीर सावरकर अस्पताल का दौरा किया. अस्पताल प्रशासन ने डिप्टी कमिश्नर के सामने कई समस्याएं रखीं, जिसका उन्होंने जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया.
अस्पताल प्रशासन ने उन्हें पीने के पानी की समस्या, शौचालय में पानी की आपूर्ति न होने, महिला शौचालय में दरवाजा न होने, गर्भवती महिलाओं को बैठने के लिए बेंच न होने तथा पौधों मैं पानी डालने के लिए उपकरण न होने की समस्या से अवगत कराया. डिप्टी कमिश्नर ने सभी समस्याओं को नोट कर के अपने अधिकारियों को इस संबंध में कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया.
जोन के डिप्टी कमिश्नर का कार्यभार संभालने के बाद से अमित कुमार शर्मा लगातार अपने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाए हुए हैं. सफाई व्यवस्था को लेकर व मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए अपने क्षेत्रों में दौरा कर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के वीर सावरकर नगर निगम के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान अस्पताल में कुछ खामियां भी दिखाई पड़ीं जिनको दूर करने का निर्देश डिप्टी कमिश्नर ने अपने मातहत अधिकारियों को दिशा.
इस बार में बताते हुए डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार शर्मा ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र में लगातार स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक मुक्त अभियान, डेंगू- मलेरिया के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहा हूं. नगर निगम द्वारा वैसे तो समय-समय पर सफाई की जाती है लेकिन क्षेत्र के लोगों का भी कर्तव्य बनता है कि वे अपने आसपास सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखें. कूड़ा-करकट कूड़ेदान में ही डालें और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप