ETV Bharat / city

डीडीए आवासीय योजना में फ्लैट पाने के लिये सात दिन शेष, ऐसे करें आवेदन - दिल्ली में फ्लैट पाने के लिए आवेदन

डीडीए की स्पेशल हाउसिंग स्कीम (DDA special housing scheme) के तहत फ्लैट पाने के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं. डीडीए की वेबसाइट पर जाकर इस आवासीय योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है. आवेदन सात फरवरी तक ही किए जा सकते हैं.

dda flat scheme
डीडीए आवासीय योजना
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 3:01 PM IST

नई दिल्ली : डीडीए की स्पेशल हाउसिंग स्कीम (DDA special housing scheme) के तहत फ्लैट पाने के लिए केवल सात दिन शेष बचे हैं. 18 हजार फ्लैट की इस आवासीय योजना के लिए आगामी सात फरवरी तक ही आवेदन किये जा सकते हैं. इस आवासीय योजना में आवेदन से लेकर ड्रा निकालने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. डीडीए की वेबसाइट (DDA website) पर जाकर इस आवासीय योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है.

जानकारी के अनुसार डीडीए लगभग प्रत्येक वर्ष अपनी आवासीय से योजना निकालता है, जिसमें डीडीए (DDA) द्वारा तैयार किए गए फ्लैट लोगों को ड्रॉ के माध्यम से दिए जाते हैं. साल 2021 की शुरुआत में डीडीए ने आवासीय योजना (DDA Housing Scheme) निकाली थी जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने फ्लैट लौटा दिए थे. इससे पूर्व 2014 और 2017 की आवासीय योजना में भी बड़ी संख्या में लोगों ने फ्लैट लौटा दिए थे. डीडीए के पास ऐसे लगभग 18 हजार फ्लैट हैं जिन्हें 23 दिसंबर को निकाली गई स्पेशल आवासीय योजना में शामिल किया गया है. यह फ्लैट नरेला, जसोला, द्वारका, रोहिणी, वसंत कुंज, सीरसपुर और कुछ अन्य लोकेशन पर बने हुए हैं.

DDA special housing scheme
डीडीए आवासीय योजना में फ्लैटों की संख्या

ये भी पढ़ें : जानिए डीडीए कहां दे रहा सस्ते फ्लैट, यह है कीमत

डीडीए के अनुसार इन फ्लैटों में जनता फ्लैट, ईडब्ल्यूएस फ्लैट, एलआईजी फ्लैट, एमआइजी फ्लैट और एचआईजी फ्लैट शामिल हैं. यह फ्लैट पूरी तरीके से फ्री होल्ड हैं. इन पर प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत बैंक लोन में 2.67 लाख रुपये की सब्सिडी भी मिलेगी. यह आवासीय योजना पूरी तरीके से ऑनलाइन है. इसके लिए आवेदन डीडीए की वेबसाइट www.dda.gov.in पर जाकर किये जा सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि आगामी 7 फरवरी को होगी. आवेदन करने के साथ उन्हें कुछ शुल्क भी जमा कराना होगा जिससे उनका नाम ड्रॉ में शामिल किया जाएगा. ड्रॉ में फ्लैट मिलने पर उन्हें बकाया राशि जमा करानी होगी. आवेदन सफल नहीं होने पर ऑनलाइन बैंक खाते में राशि लौटा दी जाएगी.

DDA special housing scheme
डीडीए आवासीय योजना में फ्लैट की कीमत

नई दिल्ली : डीडीए की स्पेशल हाउसिंग स्कीम (DDA special housing scheme) के तहत फ्लैट पाने के लिए केवल सात दिन शेष बचे हैं. 18 हजार फ्लैट की इस आवासीय योजना के लिए आगामी सात फरवरी तक ही आवेदन किये जा सकते हैं. इस आवासीय योजना में आवेदन से लेकर ड्रा निकालने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. डीडीए की वेबसाइट (DDA website) पर जाकर इस आवासीय योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है.

जानकारी के अनुसार डीडीए लगभग प्रत्येक वर्ष अपनी आवासीय से योजना निकालता है, जिसमें डीडीए (DDA) द्वारा तैयार किए गए फ्लैट लोगों को ड्रॉ के माध्यम से दिए जाते हैं. साल 2021 की शुरुआत में डीडीए ने आवासीय योजना (DDA Housing Scheme) निकाली थी जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने फ्लैट लौटा दिए थे. इससे पूर्व 2014 और 2017 की आवासीय योजना में भी बड़ी संख्या में लोगों ने फ्लैट लौटा दिए थे. डीडीए के पास ऐसे लगभग 18 हजार फ्लैट हैं जिन्हें 23 दिसंबर को निकाली गई स्पेशल आवासीय योजना में शामिल किया गया है. यह फ्लैट नरेला, जसोला, द्वारका, रोहिणी, वसंत कुंज, सीरसपुर और कुछ अन्य लोकेशन पर बने हुए हैं.

DDA special housing scheme
डीडीए आवासीय योजना में फ्लैटों की संख्या

ये भी पढ़ें : जानिए डीडीए कहां दे रहा सस्ते फ्लैट, यह है कीमत

डीडीए के अनुसार इन फ्लैटों में जनता फ्लैट, ईडब्ल्यूएस फ्लैट, एलआईजी फ्लैट, एमआइजी फ्लैट और एचआईजी फ्लैट शामिल हैं. यह फ्लैट पूरी तरीके से फ्री होल्ड हैं. इन पर प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत बैंक लोन में 2.67 लाख रुपये की सब्सिडी भी मिलेगी. यह आवासीय योजना पूरी तरीके से ऑनलाइन है. इसके लिए आवेदन डीडीए की वेबसाइट www.dda.gov.in पर जाकर किये जा सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि आगामी 7 फरवरी को होगी. आवेदन करने के साथ उन्हें कुछ शुल्क भी जमा कराना होगा जिससे उनका नाम ड्रॉ में शामिल किया जाएगा. ड्रॉ में फ्लैट मिलने पर उन्हें बकाया राशि जमा करानी होगी. आवेदन सफल नहीं होने पर ऑनलाइन बैंक खाते में राशि लौटा दी जाएगी.

DDA special housing scheme
डीडीए आवासीय योजना में फ्लैट की कीमत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.