ETV Bharat / city

वरिष्ठ वकील रमेश गुप्ता बने दिल्ली बार काउंसिल के चेयरमैन - delhi news

वरिष्ठ वकील रमेश गुप्ता को दिल्ली बार काउंसिल का चेयरमैन निर्वाचित किया गया है. बार काउंसिल ने लाइब्रेरी कमेटी, रुल्स कमेटी, एनरॉलमेंट कमेटी, इंडाइजेंट एंड डिजेबल्ड लॉयर्स कमेटी और अनुशासन कमेटी का भी चुनाव किया.

senior advocate ramesh gupta elected as chairman of bar council of delhi
रमेश गुप्ता बने दिल्ली बार काउंसिल के चेयरमैन
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 7:56 PM IST

नई दिल्ली: वरिष्ठ वकील रमेश गुप्ता को दिल्ली बार काउंसिल का चेयरमैन निर्वाचित किया गया है. दिल्ली बार काउंसिल ने हिमाल अख्तर को वाइस-चेयरमैन और मनोज कुमार सिंह को एक्जीक्यूटिव कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया है.


कौन-कौन हैं को-चेयरमैन


दिल्ली बार काउंसिल ने जिन वकीलों को को-चेयरमैन निर्वाचित किया है, उनमें राकेश कुमार कोचर, संजीव नसियार, राकेश सहरावत और विष्णु शर्मा शामिल हैं. इसी के साथ दिल्ली बार काउंसिल ने एक्जीक्यूटिव कमेटी का निर्वाचन किया है. जिसमें जगदेव, संजीव नसियार, राकेश सहरावत, राजपाल कसाना और अजयेंद्र सांगवान शामिल हैं.


कई कमेटियों के लिए भी हुआ निर्वाचन


दिल्ली बार काउंसिल ने राजीव खोसला और जगदेव को बार काउसिंल ऑफ इंडिया के एडवोकेट वेलफेयर कमेटी का दिल्ली के लिए सदस्य निर्वाचित किया है. बार काउंसिल ने लाइब्रेरी कमेटी, रुल्स कमेटी, एनरॉलमेंट कमेटी, इंडाइजेंट एंड डिजेबल्ड लॉयर्स कमेटी और अनुशासन कमेटी का भी चुनाव किया.

नई दिल्ली: वरिष्ठ वकील रमेश गुप्ता को दिल्ली बार काउंसिल का चेयरमैन निर्वाचित किया गया है. दिल्ली बार काउंसिल ने हिमाल अख्तर को वाइस-चेयरमैन और मनोज कुमार सिंह को एक्जीक्यूटिव कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया है.


कौन-कौन हैं को-चेयरमैन


दिल्ली बार काउंसिल ने जिन वकीलों को को-चेयरमैन निर्वाचित किया है, उनमें राकेश कुमार कोचर, संजीव नसियार, राकेश सहरावत और विष्णु शर्मा शामिल हैं. इसी के साथ दिल्ली बार काउंसिल ने एक्जीक्यूटिव कमेटी का निर्वाचन किया है. जिसमें जगदेव, संजीव नसियार, राकेश सहरावत, राजपाल कसाना और अजयेंद्र सांगवान शामिल हैं.


कई कमेटियों के लिए भी हुआ निर्वाचन


दिल्ली बार काउंसिल ने राजीव खोसला और जगदेव को बार काउसिंल ऑफ इंडिया के एडवोकेट वेलफेयर कमेटी का दिल्ली के लिए सदस्य निर्वाचित किया है. बार काउंसिल ने लाइब्रेरी कमेटी, रुल्स कमेटी, एनरॉलमेंट कमेटी, इंडाइजेंट एंड डिजेबल्ड लॉयर्स कमेटी और अनुशासन कमेटी का भी चुनाव किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.