नई दिल्ली : सरकार के आदेश के बाद राजधानी में सभी शॉपिंग मॉल खोल दिए गए हैं. दक्षिणी दिल्ली स्थित सिलेक्ट सिटी वॉक साकेत मॉल को भी आज खोल दिया गया, लेकिन कोरोना संकट के बीच मॉल खोलने पर सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल में खास इंतजाम किए गए. मॉल में एंट्री से पहले ही प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग, हैंड सैनिटाइजर और अलग-अलग प्रकार से बॉडी सैनिटाइजिंग और तापमान की जांच की गई.
एंट्री प्वाइंट पर विशेष व्यवस्था
पहले दिन मॉल खुलने के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम जब सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल में पहुंची तो हमने देखा की कई सावधानियों से गुजरने के बाद लोगों को मॉल के अंदर एंट्री दी जा रही है. मॉल के मुख्य द्वार पर ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन और बॉडी सैनिटाइजिंग के लिए टनल लगाई गई है. इसके अलावा दो बार व्यक्ति के तापमान की जांच की जा रही है. हालांकि पहले दिन मॉल में लोगों की ज्यादा संख्या नजर नहीं आई.
मॉल खुलने पर कर्मचारियों में खुशी
लंबे समय के बाद शॉपिंग मॉल खोलने को लेकर हमने सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल में मौजूद कई शोरूम पर काम करने वाले सेल्समैन और वर्कर्ज से बात की जिन्होंने मॉल खोले जाने पर खुशी जाहिर की. साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के लिए बरती जा रही सावधानियों के बारे में बताया.
लॉकडाउन में भी आर रहे थे कर्मी
सिलेक्ट सिटी मॉल के हाउसकीपिंग डिपार्टमेंट में काम करने वाली माला ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान भी मॉल में अधिकतर कर्मचारी काम पर आ रहे थे. इसमें मॉल में साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जा रहा था. मॉल्स में हमेशा से ही साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाता है, लेकिन अब और अच्छे से ध्यान रखा जा रहा है. वॉशरूम में भी हैंड वॉश के लिए कुछ एरिया को बंद किया गया है ताकि हर जगह सोशल डिस्टेंस का पालन हो सके.