नई दिल्ली : दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने दिल्ली में यमुना में मूर्ति विसर्जन पर रोक लगाई हुई है. ऐसे में गणेश विसर्जन को लेकर यमुना किनारे सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुर्वी दिल्ली में भी यमुना खादर की ओर जाने वाले रास्तों पर बेरिकेडिंग की गई है. दिल्ली पुलिस के अलावा सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स को तैनात किया गया है. जो यमुना किनारे आने जाने वाले लोगों पर नजर रख रहें हैं.
ईटीवी भारत की टीम ने आइटीओ के यमुना घाट का जायजा लिया, आइटीओ ब्रिज से यमुना घाट की तरफ जाने के रास्ते में बेरिकेडिंग कर आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है. बेरिकेडिंग के आसपास दिल्ली पुलिस के साथ ही सिविल डिफेंस के जवान भी तैनात है. किसी को भी यमुना किनारे जाने नहीं दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : प्रदूषण के विरुद्ध युद्ध: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने किया निर्माण स्थलों का दौरा
आपको बता दे कि एनजीटी के आदेश पर यमुना में मूर्ति विसर्जन पर रोक लगाई हुई है. इस बार दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने रोक के साथ-साथ 50 हजार रुपए जुर्माना व सजा का भी प्रावधान किया है. राजधानी में गणेश उत्सव व दुर्गा पूजा के दौरान यमुना में हजारों मूर्तिया विसर्जित की जाती थी. जिससे यमुना प्रदूषित होती थी. जो जलजीव के साथ लोगों के लिए भी खतरनाक साबित हो रहा था. हालांकि दिल्ली में मूर्ति के विसर्जन के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से इंतजाम किया गया है , जगह जगह कृतिम तालाब बनाये जा रहें है जहाँ मूर्ति का विसर्जन किया जा सकता है , लोगों ने भी निजी तौर पर गड्ढे कर मूर्ति विसर्जन का इंतेजाम किया है.