ETV Bharat / city

South MCD : वेस्ट जोन के अधिकारी धरने पर, बीजेपी पार्षद के पति द्वारा बदतमीजी का आरोप - विकासपुरी पार्षद बदसलूकी डीसी राहुल सिंह

साउथ एमसीडी वेस्ट जोन के अधिकारी और कर्मचारी विकासपुरी से बीजेपी पार्षद सरिता जिंदल के पति द्वारा डीसी राहुल सिंह के साथ बदतमीजी करने के विरोध में धरने पर बैठे हैं.

वेस्ट जोन के अधिकारी धरने पर
वेस्ट जोन के अधिकारी धरने पर
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 11:21 AM IST

नई दिल्ली: साउथ एमसीडी वेस्ट जोन के अधिकारी और कर्मचारी धरने पर बैठे हैं. आरोप है कि विकासपुरी इलाके की बीजेपी पार्षद सरिता जिंदल के पति ने वेस्ट जोन के डीसी राहुल सिंह के साथ बदसलूकी की, जिसके चलते साउथ एमसीडी वेस्ट जोन के दफ्तर में काम बंद कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार विकासपुरी इलाके की बीजेपी पार्षद सरिता जिंदल ने वेस्ट जोन के डीसी राहुल सिंह को इलाके में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में साफ-सफाई की बात करने बुलाया था, जिसके बाद डीसी राहुल सिंह मौके पर पहुंच होने वाले कार्यकर्म का मुआयना किया. जहां पार्षद सरिता जिंदल के पति सुनील जिंदल से डीसी राहुल सिंह की किसी बात को लेकर बहस हो गई. इसके बाद सुनील जिंदल ने डीसी राहुल सिंह के साथ गाली गलौज की.

वेस्ट जोन के अधिकारी धरने पर

मामले की जानकारी मिलने पर जोन के अधिकारियों और कर्मचारी ने इसका विरोध करते हुए बुधवार को काम बंद कर धरना प्रदर्शन किया. एमसीएडी अधिकारियों का कहना है कि विकासपुरी में सारा काम पार्षद के तौर पर सरिता जिंदल के पति सुनील जिंदल ही करते है. उन्होंने बताया कि सुनील जिंदल ने इससे पूर्व भी कई एमसीएडी अधिकारी और कर्मचारियों से बदतमीजी की है.

ये भी पढ़ें: टैगोर गार्डन में लगी कचरे से बने डेकोरेटिव सामान की प्रदर्शनी

मामले में बीजेपी पार्षद सरिता जिंदल ने आरोप से साफ इनकार किया है, उनका कहना है कि उन्होंने डीसी राहुल सिंह को फोन कर गुरुवार को होने वाले आयोजन में आने के लिए कहा था, साथ ही कार्यक्रम का आयोजनस्थल के बारे में भी जानकारी दी थी, लेकिन डीसी राहुल सिंह ने पार्षद द्वारा बताए स्थान पर कार्यक्रम करने से इनकार कर दिया, जिसपर स्थानीय लोगों ने ऐतराज जताया. इस बीच पार्षद सरिता जिंदल के पति सुनील जिंदल ने डीसी के पास इस बात को लेकर गए, तब डीसी राहुल सिंह ने सुनील जिंदल को पहचानने से इनकार कर दिया और पार्षद को बुलाने को कहा. इस पर स्थानीय लोग नाराज हो गए और डीसी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. फिलहाल इस मामले में डीसी की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नही कराई गई है, लेकिन बीजेपी नेता इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की बात कह रहे है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: साउथ एमसीडी वेस्ट जोन के अधिकारी और कर्मचारी धरने पर बैठे हैं. आरोप है कि विकासपुरी इलाके की बीजेपी पार्षद सरिता जिंदल के पति ने वेस्ट जोन के डीसी राहुल सिंह के साथ बदसलूकी की, जिसके चलते साउथ एमसीडी वेस्ट जोन के दफ्तर में काम बंद कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार विकासपुरी इलाके की बीजेपी पार्षद सरिता जिंदल ने वेस्ट जोन के डीसी राहुल सिंह को इलाके में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में साफ-सफाई की बात करने बुलाया था, जिसके बाद डीसी राहुल सिंह मौके पर पहुंच होने वाले कार्यकर्म का मुआयना किया. जहां पार्षद सरिता जिंदल के पति सुनील जिंदल से डीसी राहुल सिंह की किसी बात को लेकर बहस हो गई. इसके बाद सुनील जिंदल ने डीसी राहुल सिंह के साथ गाली गलौज की.

वेस्ट जोन के अधिकारी धरने पर

मामले की जानकारी मिलने पर जोन के अधिकारियों और कर्मचारी ने इसका विरोध करते हुए बुधवार को काम बंद कर धरना प्रदर्शन किया. एमसीएडी अधिकारियों का कहना है कि विकासपुरी में सारा काम पार्षद के तौर पर सरिता जिंदल के पति सुनील जिंदल ही करते है. उन्होंने बताया कि सुनील जिंदल ने इससे पूर्व भी कई एमसीएडी अधिकारी और कर्मचारियों से बदतमीजी की है.

ये भी पढ़ें: टैगोर गार्डन में लगी कचरे से बने डेकोरेटिव सामान की प्रदर्शनी

मामले में बीजेपी पार्षद सरिता जिंदल ने आरोप से साफ इनकार किया है, उनका कहना है कि उन्होंने डीसी राहुल सिंह को फोन कर गुरुवार को होने वाले आयोजन में आने के लिए कहा था, साथ ही कार्यक्रम का आयोजनस्थल के बारे में भी जानकारी दी थी, लेकिन डीसी राहुल सिंह ने पार्षद द्वारा बताए स्थान पर कार्यक्रम करने से इनकार कर दिया, जिसपर स्थानीय लोगों ने ऐतराज जताया. इस बीच पार्षद सरिता जिंदल के पति सुनील जिंदल ने डीसी के पास इस बात को लेकर गए, तब डीसी राहुल सिंह ने सुनील जिंदल को पहचानने से इनकार कर दिया और पार्षद को बुलाने को कहा. इस पर स्थानीय लोग नाराज हो गए और डीसी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. फिलहाल इस मामले में डीसी की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नही कराई गई है, लेकिन बीजेपी नेता इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की बात कह रहे है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.