नई दिल्ली: कोरोना की तीसरी लहर कमजोर होते ही दिल्ली में अब नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं. लंबे समय के अंतराल में स्कूल खुलने के बाद बड़ी संख्या में छोटे छोटे छात्र भी स्कूल पहुंचे. इस मौके पर नर्सरी कक्षा के छात्र भी बड़ी संख्या में क्लास रूम पढ़ाई करते नजर आए. साथ ही इस दौरान स्कूल द्वारा भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नजर आए.
इसके अलावा कोरोना के मद्देनजर स्कूल में सभी सावधानियां भी बरती गई. स्कूल में प्रवेश के दौरान बच्चों का तापमान चेक कर और हाथों को सैनिटाइज करवाने के बाद ही बच्चों को स्कूल में एंट्री दी गई. वहीं दूसरी ओर क्लास में बच्चे भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नजर आए, और शिक्षक भी उत्साह के साथ बच्चों को पढ़ाते दिखाई दिए. हालांकि आपको बता दें कि नर्सरी में पढ़ने वाले छात्रों के लिए यह पहला मौका है जब वह स्कूल में पहुंच कर पढ़ाई कर रहे हैं, क्योंकि इससे पहले उन्हें ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाया जा रहा था.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में आज से छोटी क्लास के छात्रों के लिए भी खुले स्कूल
इस बारे में जानकारी देते हुए एक विद्यालय की प्रधानाचार्य ने बताया कि लंबे समय के बाद स्कूल खुलने से बच्चे बेहद उत्साहित है, और स्कूल प्रशासन द्वारा कोरोना के सभी नियमों का पालन कर बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए दिल्ली में सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान को बंद कर दिया गया था. कोरोना संक्रमण में गिरावट के बाद डीडीएमए की बैठक की गई, और दिल्ली में फिर से स्कूलों को खोलने का फैसला किया गया. सात फरवरी से लंबे 9वीं से 12वीं कक्षा तक की कक्षाएं शुरू कर दी गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप