ETV Bharat / city

दिल्ली में खुले स्कूल, बच्चों ने कहा-घर में रहकर हो रहे थे बोर - Schools opens

दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण की दर कम होने के बाद स्कूल पूरी तरह से खुल चुके हैं. पहले चरण में नौवीं से 12वीं कक्षा तक स्कूल खोले गए थे. अब दिल्ली सरकार ने नर्सरी से आठवीं क्लास तक सभी स्कूल खोल दिए हैं. बच्चों काे सैनिटाइजर और मास्क जैसी जरूरी एहतियात सुविधाओं के साथ आना होगा. स्कूल की ओर से भी बच्चों के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं.

दिल्ली में खुले स्कूल
दिल्ली में खुले स्कूल
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 5:11 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज से नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के स्कूल फिर से खुल गये. आज सुबह स्कूल जा रहे बच्चों के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिली. स्कूल में नर्सरी से आठवीं तक पढ़ने के लिए आने वाले छात्रों ने बताया कि दाे साल से कोरोना महामारी के चलते बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे. ऑनलाइन पढ़ाई में उन्हें कोई खास फायदा नहीं हो रहा था. बच्चों ने बताया कि घर में रहकर पूरी तरह से बोर हो रहे थे और उम्मीद की जा रही थी कि अब जल्द से जल्द स्कूल खुलेंगे.

एक बार फिर दोस्तों के बीच पहुंचेंगे, ऑफलाइन पढ़ाई का मजा लेंगे. टीचर से आमने सामने सवाल जवाब होंगे और डाउट्स भी अच्छी तरह से क्लियर होंगे. ऑनलाइन पढ़ाई में इस तरह की सुविधाओं से बच्चे महरूम रह जाते हैं, निश्चित समय में सभी डाउट क्लियर नहीं हो पाते. कुछ बच्चों ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से बच्चे एक दूसरे से काफी दूर हो गए थे.हालांकि स्कूल में आने के बाद भी वह किसी के साथ अपना लंच, किताबे शेयर नहीं कर पाएंगे, एहतियात बरतते हुए एक दूसरे से उचित दूरी भी बनानी होगी. कोरोना महामारी ने दोस्तों के बीच में भी दूरियां बढ़ा दी हैं.

दिल्ली में स्कूल खुले.

इसे भी पढ़ेंः खुल गए नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल, बच्चों के चेहरे पर खुशी
वहीं स्कूली अध्यापिका मीनू भाटिया ने बताया कि वह मिडिल स्कूल कोऑर्डिनेटर है. बच्चों को पढ़ने के लिए ऑफलाइन पढ़ाई बहुत जरूरी है. ऑफलाइन पढ़ाई से ही सारे डाउट क्लियर होते हैं. अब स्कूल खुले हैं तो एक बार बच्चे फिर अच्छी तरह से पढ़ाई का आनंद लेंगे. दाे साल में बच्चों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हुआ है, जिससे कई बच्चों पर मानसिक दबाव भी पड़ा है. अब बच्चों को एक्स्ट्रा मेहनत करनी होगी, ताकि पिछले दाे सालों में ऑनलाइन पढ़ाई के चलते हुए नुकसान की भरपाई ऑफलाइन पढ़ाई से करनी होगी. दाे सालों के बाद स्कूल में आकर बच्चे भी काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज से नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के स्कूल फिर से खुल गये. आज सुबह स्कूल जा रहे बच्चों के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिली. स्कूल में नर्सरी से आठवीं तक पढ़ने के लिए आने वाले छात्रों ने बताया कि दाे साल से कोरोना महामारी के चलते बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे. ऑनलाइन पढ़ाई में उन्हें कोई खास फायदा नहीं हो रहा था. बच्चों ने बताया कि घर में रहकर पूरी तरह से बोर हो रहे थे और उम्मीद की जा रही थी कि अब जल्द से जल्द स्कूल खुलेंगे.

एक बार फिर दोस्तों के बीच पहुंचेंगे, ऑफलाइन पढ़ाई का मजा लेंगे. टीचर से आमने सामने सवाल जवाब होंगे और डाउट्स भी अच्छी तरह से क्लियर होंगे. ऑनलाइन पढ़ाई में इस तरह की सुविधाओं से बच्चे महरूम रह जाते हैं, निश्चित समय में सभी डाउट क्लियर नहीं हो पाते. कुछ बच्चों ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से बच्चे एक दूसरे से काफी दूर हो गए थे.हालांकि स्कूल में आने के बाद भी वह किसी के साथ अपना लंच, किताबे शेयर नहीं कर पाएंगे, एहतियात बरतते हुए एक दूसरे से उचित दूरी भी बनानी होगी. कोरोना महामारी ने दोस्तों के बीच में भी दूरियां बढ़ा दी हैं.

दिल्ली में स्कूल खुले.

इसे भी पढ़ेंः खुल गए नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल, बच्चों के चेहरे पर खुशी
वहीं स्कूली अध्यापिका मीनू भाटिया ने बताया कि वह मिडिल स्कूल कोऑर्डिनेटर है. बच्चों को पढ़ने के लिए ऑफलाइन पढ़ाई बहुत जरूरी है. ऑफलाइन पढ़ाई से ही सारे डाउट क्लियर होते हैं. अब स्कूल खुले हैं तो एक बार बच्चे फिर अच्छी तरह से पढ़ाई का आनंद लेंगे. दाे साल में बच्चों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हुआ है, जिससे कई बच्चों पर मानसिक दबाव भी पड़ा है. अब बच्चों को एक्स्ट्रा मेहनत करनी होगी, ताकि पिछले दाे सालों में ऑनलाइन पढ़ाई के चलते हुए नुकसान की भरपाई ऑफलाइन पढ़ाई से करनी होगी. दाे सालों के बाद स्कूल में आकर बच्चे भी काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.