नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद दिल्ली में स्कूल खुलने लगे हैं. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने कुछ दिशा निर्देशों के साथ राजधानी के स्कूलों को खोलने की इजाजत दे दी है. दिल्ली में आज 1 नवंबर 2021 से सभी क्लासेज के बच्चों के लिए फिजिकल मोड में स्कूल खोल दिए गए.
मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती बेगमपुर स्थित सरकारी स्कूल में बच्चों से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने बच्चों से हाल-चाल पूछा. उन्होंने जानना चाहा कि इतने अर्से बाद स्कूल खुले हैं, ऐसे में बच्चों को कैसा लग रहा है? बच्चों ने बताया कि उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. 18 महीने से वह घर बैठे थे, कोरोना महामारी के दौरान सारी पढ़ाई बर्बाद हो गई. आज वह पहले दिन क्लास लेने आए. बच्चों में काफी उत्साह दिखा. विधायक सोमनाथ भारती ने बच्चों से सवाल-जवाब किए और उन्हें समझाया कि किस तरह से उन्हें आगे पढ़ना है.
ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि कोविड काल में बच्चे घर में बैठे-बैठे बोर हो रहे थे. बच्चों ने काफी कुछ सीखा भी, लेकिन ज्यादातर बच्चों ने कोरोना महामारी में घर में अपने बुजुर्गों व मां-बाप के साथ रहकर उनकी मदद की. आज बच्चे यहां आए उन्हें काफी अच्छा लगा. स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि सारी गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए बच्चों को एंट्री दी जा रही है. बच्चे काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.