नई दिल्ली : अखिल भारतीय पंचायत परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. अशोक चौहान के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर पंचायत वाटिका के निर्माण का दूसरा चरण सम्पन्न हुआ. इस मौके पर अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रांगण में 500 लोगों नें 500 पौधे लगाए और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली.
इस आभियान में पांडव नगर थाने के इंस्पेक्टर मनीष कुमार और पूर्व में इस इलाके में तैनात रहे पुलिस अधिकारी नीरज कुमार शामिल रहे. इस इस वाटिका के विकास में यामाहा मोटर सॉल्यूशन इंडिया महत्वपूर्ण सहयोग कर रहा है. दिल्ली के निवासी ‘पीपल बाबा’ की कहानी और उनकी प्रतिज्ञा सबसे अनूठी है.
पीपल बाबा ने अपना जीवन पेड़-पौधों और प्रकृति को समर्पित कर दिया है. बीते 44 सालों से चल रहा उनका यह सफर अनवरत जारी है. इस दौरान उन्होंने 2 करोड़ से अधिक पेड़ लगाए हैं. उनके इस संकल्प पर कोरोना महामारी भी ब्रेक नहीं लगा सकी है.
इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर दल और संगठन के लोग आगे आ रहे हैं. हमारी हमेशा कोशिश रहेगी कि हम लोगों को जागरूक करें. ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पर्यावरण को बचाने की मुहिम पहुंचाई जाए.
इस मौके पर गोवर्धन लाल त्रेहन सरस्वती बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल, नेहरू नगर के 200 स्कूली बच्चे, 20 अध्यापिकाएं और सामाजिक संगठनों की महिलाओं समेत गिव मी ट्रीज के सदस्य विनीत बोहरा, मोहम्मद शाहिद, इश्तियाक़ अहमद, अभिनव, संजीव साहनी वगैरह अपनी टीमों के साथ उपस्थित रहे.