नई दिल्ली : दिल्ली के सबसे बड़े सरोजनी नगर मार्केट में एक दिन बाद फिर से रौनक लौट आई है. एक दिन पहले आतंकी हमले की धमकी मिलने के बाद मार्केट को समय से पहले बंद करवा दिया गया था, लेकिन बुद्धवार को फिर मार्केट पहले की तरह खरीदारों से गुलजार नजर आया.
सरोजनी नगर मार्केट सुबह खुलने के साथ रात 10 बजे बंद होने तक ग्राहकों से भरा रहता है, लेकिन कल इस मार्केट में बम धमाके की धमकी मिलने के बाद सरोजनी नगर थाने की पुलिस ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए समय से पहले ही मार्केट को बंद करवा दिया था. आनन-फानन में इस पुलिस कार्रवाई से मार्केट के दुकानदार भी सकते में थे.
सरोजनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अशोक रंधावा ने बताया कि सुरक्षा के नजरिए से मार्केट एसोसिएशन हमेशा अलर्ट मोड़ पर रहता है. यहां पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. इसलिए दोनों में बेहतर तालमेल है. जब उन्होंने आतंकी हमले की धमकी के बारे में बताया तो सभी ने पुलिस का सहयोग करते हुए दुकानों को बंद कर दिया था.
![Sarojini Nagar market was buzzing with customers on second day of bomb blast threat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-swd-01-vis-sarojininagarmarket-dl10005_23032022163507_2303f_1648033507_850.jpg)
ये भी पढ़ें : मांझी ने पहले ब्राह्मणों को दी गाली.. सफाई के बाद मांगी माफी... फिर देवी-देवताओं को दी गाली
29 अक्टूबर 2005 में इसी मार्केट में बड़े बम ब्लास्ट को अंजाम दिया गया था. जिसमें 50 लोगों की जान चली गई थी. इसलिए इस मार्केट की सुरक्षा पहले से ज्यादा मजबूत कर दी गई है. मार्केट में आने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर मार्केट एसोसिशन और पुलिस दोनों ही कोई कोताही नहीं बरतना चाहती हैं.