ETV Bharat / city

सर्बजनिन पूजा समिति : इको फ्रेंडली पंडाल और दुर्गा प्रतिमा के साथ हो रही पूजा - Secretary Sujay Ghosh

सीआर पार्क के सर्बजनिन पूजा समिति (Sarbojanin puja samity) के सेक्रेटरी सुजाय घोष ने बताया कि सीआर पार्क के D ब्लॉक में हम 26 सालों से पूजा करते आ रहे हैं. कोरोना की वजह से पिछले 2 साल से इसका आयोजन नहीं हो सका. कोरोना के दौरान हमारे आस-पास के कई लोग गुजर गए, जो पूजा के आयोजन में हमें आर्थिक तौर पर सहयोग करते थे. इसके कारण हमें आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

दुर्गा पूजा समितियां
दुर्गा पूजा समितियां
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 6:46 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना महामारी की वजह पैदा हुई आर्थिक तंगी से कई सेक्टर अभी तक जूझ रहे हैं. दुर्गा पूजा समितियां भी इससे अछूती नहीं हैं. ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली के सीआर पार्क के सर्बजनिन पूजा समिति (Sarbojanin puja samity) के पूजा पंडाल की ग्राउंड रिपोर्टिंग की और पूजा समिति के सेक्रेटरी से बातचीत की.

ये भी पढ़ें : सेंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने बनाई मां दुर्गा की रेत से सुंदर मूर्ति

सीआर पार्क के सर्बजनिन पूजा समिति (Sarbojanin puja samity) के सेक्रेटरी सुजाय घोष ने बताया कि सीआर पार्क के D ब्लॉक में हम 26 सालों से पूजा करते आ रहे हैं. कोरोना की वजह से पिछले 2 साल से पूजा का आयोजन नहीं हो सका. कोरोना के दौरान हमारे आसपास के कई लोग गुजर गए, जो पूजा के आयोजन में हमें आर्थिक तौर पर सहयोग करते थे. जिसके कारण हमें आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. आर्थिक संकट की वजह से हमारे पास जो स्पेस है हम उसका सिर्फ 40%-50% ही कवर कर पा रहे हैं. हम सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कम कर रहे हैं.

सर्बजनिन पूजा समिति

हालांकि, पूजा में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं की जा रही है. पंडाल के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण का ख्याल रखते हुए हमने पूरी तरह से इको फ्रेंडली पंडाल और मां की प्रतिमा स्थापित की है. जिसमें सिर्फ लकड़ी, कपड़े और कागज का इस्तेमाल किया गया है. हमारे यहां सप्तमी से नवमी के बीच मुख्य आयोजन होता है. इन दिनों मां की विशेष पूजा होगी.

मां का भोग 5000 लोगों में वितरित किया जाएगा. बताया कि सीआर पार्क के कई पूजा पंडालों में नॉनवेज फूड स्टॉल्स को अलाऊ किया जाता है, लेकिन हम अपने पूजा पंडाल के बाहर किसी प्रकार का नॉनवेज स्टॉल अलाऊ नहीं करते. साथ ही हम मां का भोग भी बिना लहसुन प्याज से बने भोज्य पदार्थों से लगाते हैं. हमारी पूजा समिति की तरफ से जरूरतमंद लोगों को उनकी जरूरत की चीजें वितरित की जाती हैं. बता दें, दिल्ली के चितरंजन पार्क (सीआर पार्क) में बहुत धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन होता है और इसके लिए भव्य और सुंदर पंडाल बनाए जाते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: कोरोना महामारी की वजह पैदा हुई आर्थिक तंगी से कई सेक्टर अभी तक जूझ रहे हैं. दुर्गा पूजा समितियां भी इससे अछूती नहीं हैं. ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली के सीआर पार्क के सर्बजनिन पूजा समिति (Sarbojanin puja samity) के पूजा पंडाल की ग्राउंड रिपोर्टिंग की और पूजा समिति के सेक्रेटरी से बातचीत की.

ये भी पढ़ें : सेंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने बनाई मां दुर्गा की रेत से सुंदर मूर्ति

सीआर पार्क के सर्बजनिन पूजा समिति (Sarbojanin puja samity) के सेक्रेटरी सुजाय घोष ने बताया कि सीआर पार्क के D ब्लॉक में हम 26 सालों से पूजा करते आ रहे हैं. कोरोना की वजह से पिछले 2 साल से पूजा का आयोजन नहीं हो सका. कोरोना के दौरान हमारे आसपास के कई लोग गुजर गए, जो पूजा के आयोजन में हमें आर्थिक तौर पर सहयोग करते थे. जिसके कारण हमें आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. आर्थिक संकट की वजह से हमारे पास जो स्पेस है हम उसका सिर्फ 40%-50% ही कवर कर पा रहे हैं. हम सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कम कर रहे हैं.

सर्बजनिन पूजा समिति

हालांकि, पूजा में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं की जा रही है. पंडाल के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण का ख्याल रखते हुए हमने पूरी तरह से इको फ्रेंडली पंडाल और मां की प्रतिमा स्थापित की है. जिसमें सिर्फ लकड़ी, कपड़े और कागज का इस्तेमाल किया गया है. हमारे यहां सप्तमी से नवमी के बीच मुख्य आयोजन होता है. इन दिनों मां की विशेष पूजा होगी.

मां का भोग 5000 लोगों में वितरित किया जाएगा. बताया कि सीआर पार्क के कई पूजा पंडालों में नॉनवेज फूड स्टॉल्स को अलाऊ किया जाता है, लेकिन हम अपने पूजा पंडाल के बाहर किसी प्रकार का नॉनवेज स्टॉल अलाऊ नहीं करते. साथ ही हम मां का भोग भी बिना लहसुन प्याज से बने भोज्य पदार्थों से लगाते हैं. हमारी पूजा समिति की तरफ से जरूरतमंद लोगों को उनकी जरूरत की चीजें वितरित की जाती हैं. बता दें, दिल्ली के चितरंजन पार्क (सीआर पार्क) में बहुत धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन होता है और इसके लिए भव्य और सुंदर पंडाल बनाए जाते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.