नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम की टीम क्षेत्र में कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव कर क्षेत्रों को सैनिटाइज करने में जुटी हुई है. वह हर गली मोहल्ले को सैनिटाइज कर रही है. ताकि लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके.
गीता कॉलोनी थाना को किया सैनिटाइज
निगम कर्मचारियों की एक टीम ने गीता कॉलोनी थाने में स्प्रिंकलर मशीन से कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव कर थाने को सैनिटाइज किया. इस दौरान स्थानीय निगम पार्षद व पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर मौजूद रहें.
कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका
संदीप कपूर ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर की टीम 20 स्प्रिंकलर मशीन से क्षेत्र में लगातार कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव कर रही है. मकान, दुकान, समुदाय भवन ,स्कूल कॉलेज के साथ सार्वजनिक जगहों पर खासतौर पर कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है. इसके अलावा क्षेत्र के थाने को भी विशेष रूप से सैनिटाइज किया जा रहा है ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.