नई दिल्ली: वार्ड नंबर 100 S जाकिर नगर के कांग्रेस पार्षद शोएब दानिश की ओर से ईद के बाद फिर से क्षेत्र के सभी इलाकों मे सैनिटाइजेशन का काम शुरू हो गया है. इस कड़ी में बटला हाउस और चौधरी कॉम्प्लेक्स में शोएब दानिश की देख रेख में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया.
शोएब दानिश ने बताया कि जब से कोरोना वायरस ने हमारे देश मे दस्तक दी है निगम की ओर से जनता को जागरूक करने का काम शुरू कर दिया गया था. लॉकडाउन के बाद से वार्ड में लगातार दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है. ताकि क्षेत्र के लोग इस महामारी से सुरक्षित रहे.
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन 5 के दौरान 8 जून से मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों को खोलने की घोषणा हुई है. जिसके बाद अब हम ने धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज करने का काम भी शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि ईद के बाद फिर से क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही क्षेत्र में मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग भी कराई जा रही है.