नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के 70 विधानसभाओं पर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. टिकट मिलने के बाद प्रत्याशी अब चुनाव प्रचार में जुट चुके हैं.
इसी कड़ी में संगम विहार से मौजूदा विधायक दिनेश मोहनिया टिकट मिलने के बाद चुनाव प्रचार कर रहे हैं. दिनेश मोहनिया ने समर्थकों के साथ क्षेत्र में पदयात्रा कर लोगों से अपने काम के आधार पर वोट मांगे. आपको बता दें आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है और आम आदमी पार्टी ने संगम विहार सीट से मौजूदा विधायक दिनेश मोहनिया को फिर से प्रत्याशी बनाया है.
'काम के आधार पर वोट मांग रहा हूं'
दिनेश मोहनिया ने बताया कि सही लोकतंत्र में जनता के चुने हुए प्रतिनिधि 5 साल काम करते हैं और फिर अपने काम के बल पर जनता के बीच जाते हैं. उसी तरह हम लोग अपने 5 साल के कार्यों के आधार पर जनता से वोट मांग रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि संगम विहार में बहुत काम हुए हैं, लेकिन अभी और बहुत कुछ करना बाकी है और इसीलिए हम जनता से वोट मांग रहे हैं ताकि आने वाले समय में हम और विकास क्षेत्र के लिए कर सकें .