नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर लगातार जारी है. वायरस की रोकथाम के लिए राजधानी फिलहाल तालाबंदी में है. ऐसे में लोग अधिकांश सेवाओं का डिजिटली इस्तेमाल कर रहे हैं.
वहीं दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों की सुरक्षा और सागरपुर की जनता की शिकायतों का निवारण समय पर करने के लिए सागरपुर थाने में शिकायत पेटी की व्यवस्था की गई है. थाना एसएचओ सूबे सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि डिजिटल का सहारा लेने के अलावा शिकायत के लिए पेटी का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें : देश के कई राज्यों में कबाड़ हो रहे हैं पीएम केयर्स के तहत मिले वेंटिलेटर
थाना एसएचओ खुद खोलते हैं शिकायत पेटी का ताला
कोरोनाकाल में साउथ वेस्ट जिले में सागरपुर थाना एसएचओ जनता के लिए मुख्य गेट पर वीडियो कॉल बॉक्स लगा रखा है, जिसके जरिेए खुद वह पीड़ितों से सीधे बात करते हैं. वहीं अगर एसएचओ थाने में नहीं है तो कोई भी लिखित शिकायत पेटी में डाल सकता है. बता दें कि हर दिन सुबह और शाम शिकायत पेटी का ताला खुद एसएचओ खोलते हैं.
कोरोनाकाल में मददगार साबित हो रही है शिकायत पेटी
सागरपुर थाना एसएचओ सूबे सिंह ने बताया कि साउथ वेस्ट जिले के डीसीपी इंग्जित सिंह, एसीपी दलीप सिंह के दिशा निर्देशों के अनुसार कोरोना महामारी से थाने की टीम के साथ जनता को भी बचाना है इसलिए हम थाने में डिजिटल तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में 17 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 300 संक्रमितों की मौत
वहीं उन्होंने बताया कि थाने में महिलाओं की शिकायतों के लिए अलग से डेस्क लगाई गई है, जहां एक महिला पुलिसकर्मी होगी जिससे डिजिटल वीडियो कॉल किया जा सकता है.