ETV Bharat / city

सफदरजंग अस्पताल के पास चोर को दबोचा, मोटरसाइकिल बरामद

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक वाहन चोर को पकड़ा. पूछताछ में उसने बताया कि वह चोरी की मोटरसाइकिल को अपने सहयोगी के साथ मेवात में पांच से सात हजार में बेचता था.

safdarjung-police-arrested-a-thief-with-bike
safdarjung-police-arrested-a-thief-with-bike
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 2:23 PM IST

नई दिल्ली : साउथ वेस्ट दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई. गिरफ्तार आरोपी की पहचान हाशिम के रूप में की गई है. आरोपी मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. वह मेवाती गिरोह का सदस्य बताया जा रहा है.


साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में अपराध की रोकथाम और पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस इलाके में पेट्रोलिंग कर रही है. वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है. एसीपी वीकेपीएस यादव ने सफदरजंग एंक्लेव थाने के SHO शैलेंद्र तोमर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई नरेंद्र शेरावत ASI शुभकरण, हेड कांस्टेबल कन्हैया को शामिल किया गया. पुलिसकर्मी गेट नंबर 7 सफदरजंग अस्पताल के सामने पिकेट पर वाहन चेकिंग कर रहे थे.

चोरी की मोटरसाइकिल को अपने सहयोगी के साथ मेवात में पांच से सात हजार में बेचता था.
वाहन चेकिंग के दौरान उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोक लिया. गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा गया तो वह गाड़ी के कागजात नहीं दिखा सका. जांच करने पर मोटरसाइकिल साउथ एवेन्यूज क्षेत्र से चोरी की पाई गई और उसके पास से चोरी के उपकरण भी बरामद कर लिया. उसने बताया कि वह चोरी की मोटरसाइकिल को अपने सहयोगी के साथ मेवात में पांच से सात हजार में बेचता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : साउथ वेस्ट दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई. गिरफ्तार आरोपी की पहचान हाशिम के रूप में की गई है. आरोपी मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. वह मेवाती गिरोह का सदस्य बताया जा रहा है.


साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में अपराध की रोकथाम और पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस इलाके में पेट्रोलिंग कर रही है. वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है. एसीपी वीकेपीएस यादव ने सफदरजंग एंक्लेव थाने के SHO शैलेंद्र तोमर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई नरेंद्र शेरावत ASI शुभकरण, हेड कांस्टेबल कन्हैया को शामिल किया गया. पुलिसकर्मी गेट नंबर 7 सफदरजंग अस्पताल के सामने पिकेट पर वाहन चेकिंग कर रहे थे.

चोरी की मोटरसाइकिल को अपने सहयोगी के साथ मेवात में पांच से सात हजार में बेचता था.
वाहन चेकिंग के दौरान उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोक लिया. गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा गया तो वह गाड़ी के कागजात नहीं दिखा सका. जांच करने पर मोटरसाइकिल साउथ एवेन्यूज क्षेत्र से चोरी की पाई गई और उसके पास से चोरी के उपकरण भी बरामद कर लिया. उसने बताया कि वह चोरी की मोटरसाइकिल को अपने सहयोगी के साथ मेवात में पांच से सात हजार में बेचता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.