नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक बार फिर बसों में आधी सवारियों के सफर करने के नियम को लागू कर दिया है. यानी कि डीटीसी और क्लस्टर बसों में 1 सीट छोड़कर बैठने का नियम फिर से लागू हो गये है. जिसके बाद फिर से बस स्टॉप पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है. लोग बस के लिए स्टॉप पर घंटों इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत कोरोना पॉजीटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
ये भी पढ़ें:-CBSE: 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं टाली गईं
बस स्टॉप पर घंटों करना पड़ रहा इंतजार
पुरानी दिल्ली जाने के लिए 429 नंबर बस का इंतजार कर रहे अवधेश सिंह ने कहा कि 1 घंटे से ज्यादा हो गया है. लेकिन बस नहीं आई है. ऐसे में काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि बढ़ते कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है. लेकिन हम पहले भी नियमों का पालन करते हुए बस में यात्रा कर रहे थे.
गोविंदपुरी बस स्टॉप पर पिछले 1 घंटे से 469 नंबर बस का इंतजार कर रहे एक व्यक्ति ने कहा कि बचाव के लिए सरकार ने सही फैसला लिया है. लेकिन काम पर जाना भी जरूरी है. वरना घर कैसे चलेगा. वहीं अन्य व्यक्ति ने कहा कि बस के लिए काफी देर से इंतजार कर रहे हैं. बस आ भी रही हैं लेकिन बस स्टॉप पर रुक नहीं रही है.
रोजाना लाखों यात्री बसों में करते हैं यात्रा
वहीं बदरपुर के लिए 433 नंबर बस का इंतजार कर रही एक महिला ने कहा कि गर्मी के वजह से और ज्यादा परेशानी हो रही है. धूप में काफी देर तक बस स्टॉप पर इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में बहुत परेशानी होती है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में रोजाना लाखों लोग डीटीसी और क्लस्टर बसों से यात्रा करते हैं.
ऐसे में जहां पहले बसों में आधी सवारी के नियम से लोगों की संख्या में कमी आई थी. वहीं सभी सीटों पर बैठकर यात्रा करने के नियम यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ था. सभी सीटों पर यात्रा के दौरान करीब 10 लाख तक यात्री बसों में सफर कर रहे थे. इसके साथ ही पुरानी दिल्ली आईटीओ नई दिल्ली इस रूट पर मुसाफिरों की संख्या सबसे ज्यादा होती है.