ETV Bharat / city

दिलशाद गार्डन एफ ब्लॉक में दिनदहाड़े हो रही हैं चोरियां, लोगों में डर

author img

By

Published : Nov 14, 2020, 11:48 AM IST

दिलशाद गार्डन के एफ ब्लॉक में इन दिनों चोरों का हौसला आसमान छू रहा है. उनकी हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वे दिनदहाड़े कॉलोनी में चोरी करने से नहीं डर रहे हैं.

robbery in dilshad garden f block in east delhi
दिलशाद गार्डन में चोरी

नई दिल्ली: राजधानी के दिलशाद गार्डन के एफ ब्लॉक में इन दिनों चोरों का हौसला आसमान छू रहा है. उनकी हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वे दिनदहाड़े कॉलोनी में चोरी करने से नहीं डर रहे हैं. ऐसे ही एक वारदात को स्थानीय निवासियों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया है.

एफ ब्लॉक में दिनदहाड़े हो रही है चोरियां



बता दें कि दिनदहाड़े चोरी का ये सनसनीखेज वीडियो दिलशाद गार्डन एफ ब्लॉक का है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन की संख्या में मौजूद चोर कितनी आसानी से इमारत में लगे दरवाजों और खिड़कियों के लोहे के फ्रेम निकाल कर ले जा रहे हैं. ये चोर जितनी आसानी से लोहे का फ्रेम निकाल रहे हैं, उसे देखकर लगता ही नहीं कि इन्हें किसी का डर भी हो. बता दें कि इस निर्माणाधीन बिल्डिंग को प्रशासन ने सील कर रखा है. इसलिए बिल्डिंग में इन्हें रोकने टोकने वाला कोई है ही नहीं तो, इनके काम को आसान बना रहा है.



डर के साए में स्थानीय निवासी

वहीं स्थानीय निवासी का कहना है कि इस बिल्डिंग से चोरी की घटनाएं पिछले कुछ दिनों से लगातार चल रही हैं, जिससे इलाके के लोग काफी डरे हुए हैं. इन्हें रोकने-टोकने पर कहीं ये उनपर हमला ना कर दें. इसलिए स्थानीय निवासियों की मांग है कि कॉलोनी की चहारदीवारी को और ऊंचा कर उस पर कटीली तारों का बाड लगाया जाए.

नई दिल्ली: राजधानी के दिलशाद गार्डन के एफ ब्लॉक में इन दिनों चोरों का हौसला आसमान छू रहा है. उनकी हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वे दिनदहाड़े कॉलोनी में चोरी करने से नहीं डर रहे हैं. ऐसे ही एक वारदात को स्थानीय निवासियों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया है.

एफ ब्लॉक में दिनदहाड़े हो रही है चोरियां



बता दें कि दिनदहाड़े चोरी का ये सनसनीखेज वीडियो दिलशाद गार्डन एफ ब्लॉक का है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन की संख्या में मौजूद चोर कितनी आसानी से इमारत में लगे दरवाजों और खिड़कियों के लोहे के फ्रेम निकाल कर ले जा रहे हैं. ये चोर जितनी आसानी से लोहे का फ्रेम निकाल रहे हैं, उसे देखकर लगता ही नहीं कि इन्हें किसी का डर भी हो. बता दें कि इस निर्माणाधीन बिल्डिंग को प्रशासन ने सील कर रखा है. इसलिए बिल्डिंग में इन्हें रोकने टोकने वाला कोई है ही नहीं तो, इनके काम को आसान बना रहा है.



डर के साए में स्थानीय निवासी

वहीं स्थानीय निवासी का कहना है कि इस बिल्डिंग से चोरी की घटनाएं पिछले कुछ दिनों से लगातार चल रही हैं, जिससे इलाके के लोग काफी डरे हुए हैं. इन्हें रोकने-टोकने पर कहीं ये उनपर हमला ना कर दें. इसलिए स्थानीय निवासियों की मांग है कि कॉलोनी की चहारदीवारी को और ऊंचा कर उस पर कटीली तारों का बाड लगाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.