ETV Bharat / city

सीआरपीएफ के जवान से नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर लूट

author img

By

Published : Mar 3, 2022, 10:48 AM IST

दिल्ली में सीआरपीएफ के जवान के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने जवान को बेहोश कर एक लाख रुपये से ज्यादा की लूट की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सीआरपीएफ के जवान से नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर लूट
सीआरपीएफ के जवान से नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर लूट

नई दिल्ली: दिल्ली में सीआरपीएफ के ही एक जवान को बेहोश कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. वारदात में आरोपी, सीआरपीएफ जवान की वर्दी, कैश और एटीएम कार्ड ले उड़े. साथ ही एटीएम से एक लाख रुपये से ज्यादा की राशि भी निकाली है. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

दरअसल पीड़ित सीआरपीएफ जवान रणधीर सिंह अपनी ड्यूटी खत्म कर लौट रहा था. पीड़ित रिठाला से जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन पहुंचा, जहां से उसने निजामुद्दीन जाने के लिए ऑटो पकड़ा. ऑटो में पहले से ही दो अन्य सवारियां बैठी हुई थी, जिन्होंने कुछ दूरी पर ऑटो को रुकवाया और दुकान से पानी व कोल्ड ड्रिंक खरीदी. सवारी ने ऑटो में बैठे सभी यात्रियों को कोल्ड ड्रिंक दी. सीआरपीएफ काे जवान ने भी कोल्ड ड्रिंक पी, जिसके कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया. पीड़ित को जब होश आया तब वह रोहिणी के अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती था.

सीआरपीएफ के जवान ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसकी वर्दी, कैश और एटीएम कार्ड लूट लिया है. साथ ही उसके एटीएम से एक लाख रुपये से ज्यादा की राशि भी निकाली है. फिलहाल पीड़ित सीआरपीएफ जवान की शिकायत के आधार पर महिंद्रा पार्क थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही आरोपियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली में सीआरपीएफ के ही एक जवान को बेहोश कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. वारदात में आरोपी, सीआरपीएफ जवान की वर्दी, कैश और एटीएम कार्ड ले उड़े. साथ ही एटीएम से एक लाख रुपये से ज्यादा की राशि भी निकाली है. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

दरअसल पीड़ित सीआरपीएफ जवान रणधीर सिंह अपनी ड्यूटी खत्म कर लौट रहा था. पीड़ित रिठाला से जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन पहुंचा, जहां से उसने निजामुद्दीन जाने के लिए ऑटो पकड़ा. ऑटो में पहले से ही दो अन्य सवारियां बैठी हुई थी, जिन्होंने कुछ दूरी पर ऑटो को रुकवाया और दुकान से पानी व कोल्ड ड्रिंक खरीदी. सवारी ने ऑटो में बैठे सभी यात्रियों को कोल्ड ड्रिंक दी. सीआरपीएफ काे जवान ने भी कोल्ड ड्रिंक पी, जिसके कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया. पीड़ित को जब होश आया तब वह रोहिणी के अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती था.

सीआरपीएफ के जवान ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसकी वर्दी, कैश और एटीएम कार्ड लूट लिया है. साथ ही उसके एटीएम से एक लाख रुपये से ज्यादा की राशि भी निकाली है. फिलहाल पीड़ित सीआरपीएफ जवान की शिकायत के आधार पर महिंद्रा पार्क थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही आरोपियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.