नई दिल्ली: तिलक नगर में एक ज्वैलर की दुकान से लूट कर फरार हुए बदमाशों को पुलिस टीम ने रंजीत नगर इलाके में घेर लिया. खुद को घिरा हुआ पाकर इनमें से दो बदमाशों ने गोली चलाई. इसके जवाब में मध्य जिला डीसीपी संजय भाटिया द्वारा भी गोली चलाई गई. पुलिस टीम ने इस गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार बरामद किए हैं. इस वारदात को अंजाम देने के लिए बहादुरगढ़ से अपराधी बुलाए गए थे.
27 जुलाई की शाम वारदात को दिया गया अंजाम
जानकारी के अनुसार 27 जुलाई की शाम तिलक नगर स्थित मोहनचंद ज्वेलर्स के यहां लूट की एक वारदात हुई थी. इसके बाद बदमाश यहां से i20 कार में सवार होकर फरार हुए. इस गाड़ी का नंबर पूरी दिल्ली में फ्लैश किया गया था. मध्य जिला कंट्रोल रूम से इस गाड़ी के बारे में सबको अलर्ट किया गया.
पुलिस की एक टीम ने पटेल रोड पर गश्त के दौरान इस गाड़ी को देखा. उन्होंने कार सवार बदमाशों का पीछा किया. पटेल नगर पर यू-टर्न लेते हुए उन्होंने सिपाही विनय की बाइक को टक्कर मार दी. सिपाही इंद्रजीत ने इन बदमाशों को पकड़ने के लिए उनकी गाड़ी के आगे अपनी बाइक गिरा दी.
इसके बाद कार से चार बदमाश उतरकर साउथ पटेल नगर की तरफ भागने लगे, जबकि कार चला रहे सचिन जांगड़ा को पुलिस ने पकड़ लिया.
डीसीपी ने चलाई गोली, पकड़े गए बदमाश
पुलिसकर्मियों ने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी. डीसीपी संजय भाटिया उस समय पटेल नगर में ब्रीफिंग ले रहे थे. वह जब पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो पता चला कि दो बदमाश एक मकान में हथियार सहित छुपे हुए हैं. उन्होंने इस मकान को घेर लिया.
इस दौरान एक बदमाश ने पुलिस टीम पर गोली चला दी. डीसीपी संजय भाटिया और सिपाही कुलदीप की तरफ से भी गोली चलाई गई. इसके बाद बदमाश सर्विस लेन से भागने लगे, जहां पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया.
मोहम्मद अनस के पास से एक कट्टा, छह जिंदा कारतूस और शहजाद के पास से एक कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए. उनसे मिली जानकारी पर चौथे आरोपी मनीष को भी पुलिस टीम ने पकड़ लिया है. इसे लेकर रंजीत नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है.
जौहरी ने रची थी लूट की साजिश
पूछताछ में पता चला कि जौहरी सचिन जांगड़ा ने लूट की साजिश रची थी. उसने मनीष से बातचीत की जिसने बहादुरगढ़ निवासी अंतिम से मुलाकात की जो तिहाड़ जेल में था. अंतिम और मनीष कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आए थे.
अंतिम बहादुरगढ़ का कुख्यात बदमाश है. उसने अनस, शहजाद और नदीम को उनके साथ वारदात के लिए भेजा था. 27 जुलाई की दोपहर वह ओला कैब लेकर उत्तम नगर पहुंचे. उन्होंने मोहनचंद ज्वेलर्स तिलक नगर आकर लूटपाट की. इस वारदात में उन्होंने जौहरी चांद चड्ढा को गोली मार दी थी. इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए थे.